scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश में सीडब्ल्यूजीसी के प्रतिनिधियों ने द्वितीय विश्व युद्ध के स्थलों का मुआयना किया

अरुणाचल प्रदेश में सीडब्ल्यूजीसी के प्रतिनिधियों ने द्वितीय विश्व युद्ध के स्थलों का मुआयना किया

Text Size:

ईटानगर, 25 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन स्थित राष्ट्रमंडल युद्ध कब्रगाह आयोग(सीडब्ल्यूजीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों का प्रारंभिक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारतीय उपमहाद्वीप के लिए सीडब्ल्यूजीसी के क्षेत्रीय प्रमुख अमित बंसल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को द्वितीय विश्व युद्ध कब्रिस्तान, लाल पुल, हैमिल्टन ब्रिज, हेल गेट और पांगसाऊ दर्रे की ओर जाने वाली पुरानी स्टिलवेल रोड के ऐतिहासिक हिस्से का सर्वेक्षण किया।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य इन ऐतिहासिक धरोहरों को राष्ट्रमंडल मानकों के अनुरूप विकसित करना है।

बयान में कहा गया कि इस निरीक्षण अभियान का उद्देश्य इन स्थलों की वर्तमान स्थिति का आकलन करना है।

नम्पोंग के विधायक लैसम सिमाई ने इस पहल को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया और कब्रिस्तान सहित संबंधित स्थलों को उन्नत बनाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

भाषाा राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments