scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशसीयूएसएटी, सीएसएल ने पोत निर्माण प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता किया

सीयूएसएटी, सीएसएल ने पोत निर्माण प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता किया

Text Size:

कोच्चि, 30 अगस्त (भाषा) कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने टिकाऊ पोत निर्माण प्रौद्योगिकी में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीयूएसएटी अधिकारियों के अनुसार, सीएसएल विश्वविद्यालय परिसर में इस केंद्र की स्थापना के लिए 3.53 करोड़ रुपये प्रदान करेगा।

विश्वविद्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पोत निर्माण उद्योग और शिक्षा जगत के बीच खाई को पाटने के उद्देश्य से सीएसएल और सीयूएसएटी के बीच सहयोग से स्थापित उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) सॉफ्टवेयर विकसित करने, कौशल विकास, कौशल उन्नयन और डिजिटलीकरण पर ध्यान केंद्रित करेगा।’’

सीएसएल के प्रबंध निदेशक मधु एस. नायर ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम. जुनैद बुशिरी को समझौता ज्ञापन सौंपा।

विज्ञप्ति में बताया गया कि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अरुण ए. यू. ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments