scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशसीयूईटी-यूजी स्थगित, 13 मई से शुरू होगी परीक्षा

सीयूईटी-यूजी स्थगित, 13 मई से शुरू होगी परीक्षा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक (यूजी) को स्थगित कर दिया गया है और यह अब 13 मई से शुरू होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार रात यह जानकारी दी।

पहले यह परीक्षा आठ मई से शुरू होनी थी।

देर रात की गई घोषणा में एनटीए ने कहा कि परीक्षा अब 13 मई से आयोजित की जाएगी और शहर की सूचना देने वाली पर्चियां सात मई तक जारी की जाएंगी।

हालांकि परीक्षा बृहस्पतिवार को शुरू होने वाली थी, लेकिन एजेंसी ने विषयवार ‘डेट शीट’ की घोषणा नहीं की थी।

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-यूजी आयोजित करने का कार्य अभी-अभी पूरा किया है, जो पिछले साल जांच के दायरे में थी और परीक्षा की शुचिता को लेकर सवाल उठे थे।

देश में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश द्वार माने जाने वाले सीयूईटी-यूजी में इस साल रिकॉर्ड 13.5 लाख आवेदन आए हैं।

पिछले साल से परीक्षा के तरीके में बदलाव करते हुए परीक्षा केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments