scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशNTA ने बताया- लगातार दूसरे दिन CUET-UG की परीक्षा 50 केंद्रों पर स्थगित

NTA ने बताया- लगातार दूसरे दिन CUET-UG की परीक्षा 50 केंद्रों पर स्थगित

समूचे देश में पहली पाली में 20 केंद्रों पर परीक्षा और दूसरी पाली में 30 केंद्रों पर परीक्षा स्थगित कर दी गयी.

Text Size:

नई दिल्ली: संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-पूर्वस्नातक (सीयूईटी-यूजी) की परीक्षा तकनीकी कारणों से लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 50 केंद्रों पर स्थगित कर दी गई. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह जानकारी दी है.

कुछ छात्रों ने यह भी दावा किया कि उन्हें देर रात एनटीए से सूचना प्राप्त हुई है कि शनिवार को होने वाली उनकी परीक्षा ‘प्रशासनिक और साजो-सामान संबंधी कारणों से स्थगित कर दी गई है.’

समूचे देश में आज पहली पाली में 20 केंद्रों पर परीक्षा और दूसरी पाली में 30 केंद्रों पर परीक्षा स्थगित कर दी गयी.

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा देश भर के 489 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई.

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ केंद्रों पर परेशानी की सूचना आयी, जिसके बाद पर्यवेक्षकों और शहर के समन्वयकों से जमीनी स्तर की रिपोर्ट मांगी गई. अधिकारी ने कहा कि उनकी सिफारिशों के आधार पर परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हालांकि एजेंसी ने यह यह नहीं बताया कि यह परीक्षा कब होगी.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार न जाति जनगणना करेगी और न राज्यों को जनगणना करने देगी


 

share & View comments