नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) श्रीनगर के रंगरेथ स्थित एक केंद्र पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण बुधवार को दूसरे दिन भी संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) रद्द कर दी गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि प्रभावित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आने वाले दिनों में आयोजित की जाएगी। यह महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा आठ मई से स्थगित होने के बाद मंगलवार को शुरू हुई।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘तकनीकी गड़बड़ियों के कारण, श्रीनगर के रंगरेथ स्थित काइट पॉलिटेक्निक में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। प्रभावित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आगामी तिथियों पर निर्धारित की जाएगी और प्रवेश पत्र समय से जारी कर दिए जाएंगे।’
दिल्ली में मंगलवार को छात्रों ने रोहिणी स्थित एक परीक्षा केंद्र पर तकनीकी और अव्यवस्था की शिकायत की, जबकि नोएडा स्थित एक परीक्षा केंद्र पर कई अभ्यर्थी यातायात जाम के कारण देरी से पहुंचे, जिससे वे परीक्षा देने से चूक गए।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.