scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशसीयूईटी : एनटीए ने 15 सितंबर तक आवेदन में सुधार करने की अनुमति दी

सीयूईटी : एनटीए ने 15 सितंबर तक आवेदन में सुधार करने की अनुमति दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने छात्रों को केंद्रीय विश्वविदयालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के आवेदन पत्र में अपना विवरण में आनलाइन संशोधन करने का मौका दिया है। इसके लिये सुधार खिड़की 13 सितंबर से खुल गई है और यह 15 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी ।

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा, ‘‘ कुछ छात्रों ने एनटीए से आग्रह किया था कि उन्हें सीयूईटी-यूजी 2022 के आनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाए । इस आग्रह को देखते हुए यह फैसला किया गया कि छात्रों को आवेदन पत्र के विवरण में सुधार करने का एक और मौका दिया जाए । ’’

आवेदन पत्र में छात्र अपने नाम, माता और पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी, विश्वविद्यालयों के विकल्प आदि में सुधार कर सकते हैं ।

भाषा दीपक धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments