scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशसीएसएस अधिकारियों के संगठन ने कोटा के शैक्षणिक संस्थान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये

सीएसएस अधिकारियों के संगठन ने कोटा के शैक्षणिक संस्थान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) से जुड़े अधिकारियों के एक संगठन ने अधिकारियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के वास्ते कोटा के एक शैक्षणिक संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। संगठन के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सीएसएस फोरम के अध्यक्ष उदित आर्य ने कहा, ‘‘ ‘प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’ के तहत सीएसएस अधिकारियों के आश्रितों को विशेष छूट प्रदान करने के लिए सीएसएस फोरम और रेजोनेंस इंस्टीट्यूट के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह योजना इस उद्देश्य से शुरू की गई है कि सीएसएस अधिकारियों के किसी भी बच्चे को अपनी शिक्षा पूरी करते समय वित्तीय बाधाओं का सामना न करना पड़े।’’

सीएसएस फोरम सीएसएस अधिकारियों का एक संघ है।

आर्य ने कहा कि एमओयू के अनुसार, सीएसएस अधिकारियों के आश्रितों को संस्थान और इसकी शाखाओं में प्रवेश के लिए फीस पर 40 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments