scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशलखनऊ जिला कोर्ट में वकील पर बम से हमला, कई लोग घायल

लखनऊ जिला कोर्ट में वकील पर बम से हमला, कई लोग घायल

कोर्ट परिसर में हुई इस घटना के बाद वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है और संजीव लोधी को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. ये मामला फिलहाल आपसी रंजिश का नजर आ रहा है.

Text Size:

लखनऊ: लखनऊ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री अधिवक्ता संजीव लोधी पर गुरुवार दोपहर देसी बम से हमला किया गया. इस हमले में संजीव लोधी व उनके तीन साथी घायल हुए हैं. वहीं पांच अन्य वकीलों को भी मामूली रुप से चोट आई है. उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पुलिस को इस दौरान एक बम फटा हुआ और 3 जिन्दा बम मिले हैं.

चश्मदीद श्याम सुंदर के मुताबिक लखनऊ कोर्ट के गेट नंबर तीन के पास बार एसोसिएशन के संयुक्त संजीव लोधी के चैंबर पर दोपहर लगभग 12.30 बजे अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ चार बम फेंके तभी एक बम धमाके के साथ फट गया. इस हमले में संजीव समेत कई अन्य वकील घायल हो गए. वारदात को अंजाम देते ही बदमाश मौके से फरार हो गए.

लखनऊ पुलिस के जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि लखनऊ कोर्ट कैंपस के एक चैंबर में सूतली बम फेंका गया जिसकी जांच के लिए डॉग सकॉड को बुलाया गया है. जो बम मिले उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. वहीं हमले में चोटिल हुए वकील संजीव लोधी ने लखनऊ बार एसोसिएशन महामंत्री जीतू यादव, अन्नू यादव, अजय यादव पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है. संजीव लोधी का आरोप है कि कल रात में हमला करने की धमकी दी थी, उस पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा है कि इस घटना से यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल है और जंगलराज पूरी तरह कायम हो चुका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ‘बोली के बजाय गोली’ की संस्कृति के समर्थक हैं. इसी कारण बिजनौर, उन्नाव, कानपुर, लखनऊ आदि प्रदेश के सभी जनपदों में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है. अपराधियों का मनोबल चरम पर है. प्रदेश हत्या, बलात्कार, लूट, महिलाओं के प्रति अत्याचार आदि में देश में पहले स्थान पर काबिज है.

लखनऊ पुलिस के डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट व वजीरगंज थाने के प्रभारी मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है. इस घटना के बाद वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है और संजीव लोधी को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. ये मामला फिलहाल आपसी रंजिश का नजर आ रहा है.

लोधी का आरोप है कि गुरुवार को एजाज और आजम तथा करीब 10 अन्य लोग आये और उन पर बम से हमला कर दिया. उनमें से एक बम फटा. बाकी दो नहीं फटे. वारदात के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गये.

उन्होंने बताया कि उनके साथ-साथ वकील श्यामसुंदर और प्रमोद लोधी को भी मामूली चोटें आयी हैं. लोधी ने मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments