नयी दिल्ली/श्रीनगर, 27 मई (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक जीपी सिंह ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में बल की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ महानिदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चरार-ए-शरीफ में सीआरपीएफ की 181 बटालियन के परिसर का दौरा किया और इकाई के कमांडरों से मुलाकात की।
सिंह जम्मू कश्मीर की तीन दिन की यात्रा पर हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘महानिदेशक की यात्रा संपूर्ण सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के साथ ही आगामी श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर बल की तैयारियों पर भी केंद्रित है।’’
अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होगी।
भाषा वैभव शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.