scorecardresearch
Saturday, 11 October, 2025
होमदेशपंजाब में सीमा पार से हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़

पंजाब में सीमा पार से हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़

Text Size:

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (भाषा) पंजाब पुलिस की ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ शाखा, अमृतसर ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सीमा पार से हथियारों की तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का शनिवार को दावा किया।

इसने कहा कि इस मॉड्यूल के तार पाकिस्तान से जुड़े थे।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से आठ अत्याधुनिक पिस्तौल जब्त की गईं।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन जिले के मरही मेघा गांव निवासी महेश उर्फ ​​आशु मसीह और अंग्रेज सिंह तथा तरनतारन के भिखीविंड निवासी अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन 9 एमएम पिस्तौल और पांच .30 बोर पिस्तौल तथा मैगजीन जब्त की गई हैं।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान में बैठे हथियार तस्कर के निर्देश पर काम कर रहे थे जो सीमा के उस पार से हथियार गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता रहा है।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments