scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आई तेजी

दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आई तेजी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई और पिछले साल की तुलना में बलात्कार के मामलों में 21.69 प्रतिशत की इजाफा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, 2021 में 2,429 छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए, जो 17.51 ​​प्रतिशत की वृद्धि है।

उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में 2021 में बलात्कार के 1,969 मामले दर्ज किए गए, यह संख्या 2020 में 1,618 थी ।

पुलिस ने बताया कि बलात्कार के 98.78 फीसदी मामलों में आरोपी पीड़ितों के परिचित थे ।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि एक प्रतिशत से कुछ अधिक मामले में आरोपी, पीड़ितों को नहीं जानते थे।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में, यह परिवार के सदस्य, दोस्त, पड़ोसी या रिश्तेदार थे ।

उन्होंने कहा कि 2021 में छेड़छाड़ के कुल 2,429 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2020 में 2,067 मामले दर्ज किए गए थे।

अस्थाना ने कहा कि इसी तरह, उत्पीड़न के मामलों में भी तेजी देखी गई है, 2020 में 411 मामलों की तुलना में 2021 में 421 मामले दर्ज किए गए थे ।

उन्होंने दावा किया कि बलात्कार के दर्ज कुल मामलों में से 95.48 प्रतिशत मामलों को सुलझा लिया गया है। पुलिस छेड़छाड़ के 90.98 फीसदी और महिलाओं के शील भंग से जुड़े 85.75 फीसदी मामलों को सुलझाने में सफल रही।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments