नागपुर, 24 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं तथा अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है।
वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे लोग इस पद के लायक नहीं हैं।
उन्होंने दावा किया कि राज्य में ‘कानून-व्यवस्था’ नाम की कोई चीज नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी घटनाओं ने महाराष्ट्र को शर्मसार किया है।
वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास लाडकी बहिन योजना (महिला-केंद्रित पहल) से संबंधित कार्यक्रमों को संबोधित करने का समय है, लेकिन पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे अपराध सबसे ज्यादा ठाणे में हो रहे हैं और अपराधी शिवसेना के समर्थक हैं। ऐसा लगता है कि उनके अंदर भय नाम की कोई चीज नहीं है, क्योंकि उनके नेता तो शीर्ष पदों पर बैठे हैं।’’
विदर्भ के ब्रह्मपुरी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले वडेट्टीवार ने कहा कि नागपुर में भी अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। नागपुर उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का गृहनगर है और वह राज्य के गृहमंत्री भी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, वे इस पद के लायक नहीं हैं।’
विपक्षी गठबंधन ‘महाविकास आघाडी’ (एमवीए) बदलापुर की घटना के बाद सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर निशाना साध रहा है।
ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में एक सफाईकर्मी ने चार साल की दो बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न किया था, जिसके विरोध में मंगलवार को वहां बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था।
भाषा
प्रीति सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.