scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअपराधरोहित शेखर की हत्या के आरोप में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार, बयान बदलने से पुलिस का बढ़ा था शक

रोहित शेखर की हत्या के आरोप में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार, बयान बदलने से पुलिस का बढ़ा था शक

रोहित शेखर हत्या मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को उनकी पत्नी अपूर्वा को दक्षिण दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.

Text Size:

नई दिल्ली: यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से इस हत्याकांड के मामले में अपूर्वा से पूछताछ की जा रही थी. पुलिस के अनुसार ये गिरफ्तारी अपूर्वा के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बात की गई है. बता दें, कि 16 अप्रैल को रोहित की मौत हुई थी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद दम घुटने से मौत की बात सामने आई थी.

रोहित शेखर हत्या मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने बुधवार को उनकी पत्नी अपूर्वा को दक्षिण दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया, ‘वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट की मदद से हमने अपूर्वा को गिरफ्तार किया. उसने अपने पति की हत्या करने की बात को स्वीकार लिया है. उसने शादीशुदा जिंदगी में खुश न होने को इसका कारण बताया है.’

अधिकारी ने कहा कि मामले की शुरुआत में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच की टीम को भटकाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, ’16 अप्रैल को रोहित के कमरे में घुसकर उसने वारदात को अंजाम दिया. बाद में सबूतों को मिटा दिया. डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किए गए थे.’

अपूर्वा बदल रही थीं बार बार बयान

अपूर्वा की रोहित से कुछ खास नहीं जम रही थी. जिस समय अपूर्वा ने रोहित की हत्या की उस समय उन्होंने काफी शराब पी रखी थी. अपूर्वा ने रोहित के मुंह पर तकिया रख उसका दम घोंट कर उसे मार दिया. अपूर्वा ने उसका खून करने में किसी की मदद नहीं ली. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि अपूर्वा को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. अपूर्वा को तीन दिनों तक लगातार पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपूर्वा पूछताछ के दौरान लगातार बयान बदल रही थी. जिसकी वजह से सारा शक उसी के इर्द-गिर्द घूम रहा था. वारादत वाली रात को लेकर अपूर्वा ने अब तक तीन अलग-अलग बयान दिए. जिसके बाद से पुलिस का शक पुख्ता होने लगा था. पुलिस वारदात के बाद से रोहित की पत्नी समेत घर के 6 लोगों से पूछताछ कर रही थी.

हत्या के दिन छह लोग थे घर में

पुलिस ने बताया कि वारदात के दिन घर के अंदर कुल छह लोग मौजूद थे. ना कोई बाहर से अंदर आया और न कोई अंदर से बाहर ही गया. ऐसे में एक की मौत होना घरवालों को शक के घेरे में डाल रहा था. बता दें कि पुलिस ने घर के नौकरों को भी हिरासत में लिया था जिनसे भी लगातार पूछ-ताछ की जा रही थी.

रोहित की मां उज्जवला तिवारी भी अस्पताल में थी और उन्होंने फोन किया था लेकिन अपूर्वा ने फोन पर कहा कि वह सो रहा है. लेकिन दूसरे दिन शाम को उनके पास फोन आया कि रोहित की तबियत खराब है.आनन फानन में उसे दक्षिणी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मैक्स अस्पताल के आधिकारिक बयान के मुताबिक दोपहर 4:41 बजे के बाद उन्हें रोहित शेखर तिवारी के घर से एक एमरजेंसी कॉल आई थी. एक एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां एमरजेंसी वार्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

पूरे मामले पर पुलिस का क्या कहना है

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर रोहित की हत्या के पूरे घटनाक्रम को बताय. पुलिस अधिकारी ने कहा कि  एनडी तिवारी और उज्जवला तिवारी के अकेले बेटे थे रोहित शेखर तिवारी. रोहित शेखर तिवारी अपने अपनी मां और कुछ रिश्तेदारों के साथ उत्तराखंड गए थे वोटिंग करने. जब वह वापस आ रहे थे तो एक महिला के साथ शराब पीते हुए वापस लौटे.

रोहित के नौकर ने पाया कि वह रिस्पांड नहीं कर रहे हैं तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. उसके बाद उनका पोस्टमार्टम एम्स में किया गया. जहां पता चला कि उनका मुंह और नाक दबा कर मारा गया. पोस्टमार्टम में पता चला कि रात का खाना खाने के दो घंटे बाद उनके साथ यह जबरदस्ती की गई.

पुलिस ने लगातार जांच की और बार-बार पूछने पर पता चला कि अपूर्वा ने ही उनका मर्डर किया है. पुलिस ने कहा कि रोहित और अपूर्वा शादी के बाद से ही झगड़ा चल रहा था वह दोनों ही हमेशा झगड़ते रहे. पुलिस ने कहा कि रोहित को नींद न आने की बीमारी थी. इसलिए उन्हें पूरे दिन किसी ने परेशान नहीं किया. लेकिन जब वह चार बजे तक नहीं उठे तो नौकर गया और देखा कि वह रिस्पांड नहीं कर रहा है उसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनके मृत होने की पुष्टि की गई.

share & View comments