scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधलखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले में 2 गिरफ्तार, आंख-जीभ काटे जाने के परिवार के आरोप को पुलिस ने नकारा

लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले में 2 गिरफ्तार, आंख-जीभ काटे जाने के परिवार के आरोप को पुलिस ने नकारा

लखीमपुर के ईसानगर क्षेत्र के पकरिया गांव में 13 वर्षिया दलित बच्ची से साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है. विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोला है.

Text Size:

लखनऊ: यूपी के लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्ची के साथ बेरहमी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है. वहीं पुलिस ने उन सभी आरोपों को नकारा है जिसमें कहा गया था कि रेप के दौरान बच्ची की आंख और जीभ काट ली गई है.

दिप्रिंट से बातचीत में लखीमपुर खीरी के एडिश्नल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय मीडिया में ये लिखा जा रहा है कि बच्ची की आंख और जीभ काट ली गई जो कि पूरी तरह से गलत है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है लेकिन आंख और जीभ काटे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. उसकी आंख के नीचे चोट आई है जो संभवत: गन्ने के खेत (जहां रेप हुआ) की नुकीली पत्तियों की रगड़ लगने से आई है.

एडिश्नल एसपी अरुण कुमार सिंह ने ये भी बताया कि इस मामले में पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपी संजय गौतम और संतोष यादव को पकड़ लिया है. दोनों की उम्र लगभग 20-21 साल है और उन्होंने अपना जुर्म भी कबूला है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.

बता दें कि शुक्रवार को लखीमपुर के ईसानगर क्षेत्र के पकरिया गांव में 13 वर्षिया दलित बच्ची सुबह 10 बजे खेत में जाने के लिए घर से निकली थी. देर तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद देर शाम गांव के पास गन्ने के खेत में बच्ची का शव देखा. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची की दोनों आंखें फूटी दिख रहीं थी और उसकी जबान भी किसी नुकीले औजार से छेदी गई था. इसके अलावा बच्ची का गला एक काले दुपट्टे से कसा हुआ था.

ये हाल देखकर गांव में सनसनी मच गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी जिसके बाद खेत के आसपास रहने वाले के लोगों से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ा गया. ये उसी गांव के रहने वाले हैं.

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और धारा 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बच्ची के घर वालों ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में आंखे फोड़ने और जुबान काटे जाने का भी आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें: हापुड़ में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गन्ने के खेत में छुपा था


विपक्ष ने बताया ‘जंगलराज’

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने इस मामले को उठाते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है. अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ चरम पर है. प्रदेश की जनता, महिलाएं अपराधियों और पुलिस के रवैये से त्राहिमाम कर रही हैं. लखीमपुर की अबोध बच्ची के साथ गैंगरेप, हत्या और शारीरिक दरिंदगी ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है.

वहीं पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर #NomoreBJP हैशटैग लिखकर कहा है कि यूपी के लखीमपुर खीरी में एक बेबस किशोरी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना है. भाजपा काल में यूपी की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है.

share & View comments