scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशअपराधसिख व्यक्ति की पिटाई का मामला : दो कांस्टेबल पर एक्शन, किए गये बर्खास्त

सिख व्यक्ति की पिटाई का मामला : दो कांस्टेबल पर एक्शन, किए गये बर्खास्त

इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में चालक एक पुलिसकर्मी को तलवार से धमकाते हुए और उसे पकड़ने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मी को घायल करते हुए दिख रहा था.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुखर्जी नगर में सिख व्यक्ति और उसके बेटे पर हमला करने के मामले में दोषी पाए जाने पर दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल बर्खास्त कर दिए गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पिछले महीने 16 जून को एक सिख व्यक्ति और उसके बेटे पर दिन-दहाड़े पिटाई हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उसकी मिनी टैक्सी के एक पीसीआर वैन से टकराने के बाद विवाद बढ़ गया था. पुलिस ने सिख व्यक्ति के व्यवहार पर सवाल उठाए थे, सिख व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी तलवार से एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया था. मामले में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से दखल की मांग की थी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने शुरुआती जांच के बाद कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.

पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल पुष्पिंदर शेखावत और कांस्टेबल सत्य प्रकाश को सिख व्यक्ति और उसके नाबालिग बेटे पर हमला किया था.

पुलिस ने कहा कि उन्हें 16 जून को घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था, और जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस से झगड़े के बाद घर में ताला लगा गुरुद्वारे में शरण ली ऑटो चालक सरबजीत ने


गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली में हुई इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में चालक एक पुलिसकर्मी को तलवार से धमकाते हुए और उसे पकड़ने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मी को घायल करते हुए दिख रहा था. इसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने चालक को लाठियों से पीटा और लात मारी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘यह कथित घटना ग्रामीण सेवा टेंपो के एक पुलिस वाहन से टकराने से शुरू हुई. इसके बाद, टेंपो चालक ने एक पुलिस अधिकारी के सर पर तलवार से हमला कर दिया था जिसके बाद, उसने खतरनाक ढंग से टेंपो चलाते हुए एक पुलिसकर्मी का पैर घायल कर दिया था.’

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से की थी दखल की मांग

इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली पुलिस द्वारा एक सिख टेंपो चालक की पिटाई की निंदा की थी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दखल देने का आग्रह किया था. उन्होंने ट्वीट किया था जिसके बाद यह मामला और गंभीर हो गया था.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments