scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधउत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान गोलीबारी का आरोपी शाहरुख यूपी से गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान गोलीबारी का आरोपी शाहरुख यूपी से गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में हिंसा के दौरान आरोपी शाहरुख ने निहत्थे पुलिसकर्मी पर बंदूक तानी थी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वाी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान गोलीबारी करने वाले लाल टी-शर्ट पहने शख्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान शाहरुख के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसे उत्तर प्रदेश से दबोचा है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में हिंसा के दौरान आरोपी शाहरुख ने निहत्थे पुलिसकर्मी पर बंदूक तानी थी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक शाहरुख को यूपी के शामली से गिरफ्तार किया गया है.

जाफराबाद-मौजपुर रोड पर 24 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपना तमंचा पुलिसकर्मी पर तान दिया था जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय शाहरुख के तौर पर हुई है.

व्यक्ति ने पुलिस की मौजूदगी में आठ गोलियां चलाईं थीं.

अब तक 47 लोग मारे गए

दिल्ली हिंसा में अभी तक 47 लोग मारे गए हैं जिसमें पुलिस हेड कांस्टेबल रतनलाल, आईबी अधिकारी अंकित शर्मा मारे गए हैं. इस हिंसा में लगभग 200 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले सप्ताह हुए दंगों के संबंध में करीब 1300 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को 98 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दीं.

पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर,चांद बाग, शिव विहार,भजनपुरा, यमुनाविहार और मुस्तफाबाद में स्थानीय लोगों के साथ बैठकें भी की जा रही हैं. ये स्थान हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

एक अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने 369 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 1284 लोगों को गिरफ्तार किया या हिरासत में लिया है.’

share & View comments