scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधअयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते से फर्जी चेक के जरिए निकाले 6 लाख रुपये, तीसरी बार में पकड़ा गया मामला

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते से फर्जी चेक के जरिए निकाले 6 लाख रुपये, तीसरी बार में पकड़ा गया मामला

ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय की शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Text Size:

लखनऊ: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते से फ्राॅड का मामला सामने आया है. ट्रस्ट के खाते से दो नकली चेक के माध्यम से लगभग 6 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं. तीसरे चेक के वेरिफिकेशन के दौरान ये मामला पकड़ में आया जिसके बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.

अयोध्या के सीओ (सर्किल ऑफिसर) राजेश कुमार राय ने दिप्रिंट को बताया, ‘राम मंदिर ट्रस्ट का भारतीय स्टेट बैंक की नए घाट अयोध्या स्थित ब्रांच में खाता संख्या 39200 235 062 के तहत अकाउंट है जिसमें ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र सिग्नेचर अथॉरिटी हैं. भुगतान सिर्फ इन्हीं के सिग्नेचर से हो सकता है लेकिन बीते 1 सितंबर को लखनऊ के पीएनबी में चेक संख्या 740799 के जरिये 2 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए. इसके बाद चेक संख्या 740800 से 8 सितंबर को 3 लाख 50 हजार रुपए फिर पीएनबी को ट्रांसफर किए गए. कुल 6 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में जालसाजी करके ट्रांसफर हुए हैं.’


यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा तैयार करने में जुटे समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, 2 दिनों लिए पहुंच रहे हैं अयोध्या


तीसरे चेक से पकड़ा गया फ्राॅड

इसी तरह 9 सितंबर को 9 लाख 86 हजार का चेक बैंक ऑफ बड़ौदा में लगाया गया. रकम बड़ी थी इसलिए इसके क्लीयरंस के लिए बैंक से चंपत राय के पास फोन आया कि चेक संख्या 740798 के माध्यम से 9 लाख 86 हजार का भुगतान होना है, क्या ये यह भुगतान किया जाना है? जब महामंत्री चंपत राय ने चेक बुक देखा तो पता चला कि इस नंबर का चेक अब तक चेकबुक में ही लगा हुआ था तो कैसे ये बैंक तक पहुंच गया. इसके बाद उन्होंने कोतवाली में FIR दर्ज कराने का फैसला लिया.

अयोध्या पुलिस ने चंपत राय की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत धोखाधड़ी, बेइमानी और महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ के मुताबिक, ‘फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक ये सामने आया है कि पहले दो चेक पीएनबी बैंक में लगाकर पैसे निकाले गए हैं. हम वहां से पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि किसने ये किया. बैंक की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को इस बात का भी शक है कि कोई ऐसा व्यक्ति भी इससे जुड़ा हो सकता है जिसका ट्रस्ट के मेंबर्स के साथ उठना-बैठना हो. पुलिस सभी पहेलुओं को खंगाल रही है.’

वहीं चंपत राय का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस मामले में अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे. ऐसी घटना ने उन्हें आगे के लिए सतर्क कर दिया है. बैंक फ्राॅड करने वालों की साजिश जल्द नाकाम होगी.


यह भी पढ़ें: अयोध्या में बाबरी की ही तरह 15000 स्क्वायर फीट में बनेगी नई मस्जिद, इक्कीसवीं सदी की दिखेगी झलक


 

share & View comments