नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा की कथित साजिश रचने के आरोप में गुरुवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र को गिरफ्तार किया. सूत्रों ने बताया कि जामिया में पीएचडी का छात्र और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की छात्र इकाई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष 35 वर्षीय मीरान हैदर को गिरफ्तार किया गया है.
RJD की दिल्ली इकाई के प्रमुख मीरान हैदर जो जामिया मिलिया के PhD के छात्र है को दिल्ली में दंगा भड़काने के आरोप में कल गिरफ़्तार किया गया ।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 3, 2020
बिहार में भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर मीरान को राजेडी दिल्ली ईकाई का प्रमुख बताया है.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे हैदर को पुलिस की विशेष शाखा ने पूछताछ के लिए लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय बुलाया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस ने उसे जांच के लिए बुलाया था लेकिन ऊपर से आदेश आने के बाद मीरान हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया जो कोरोनावायरस महामारी के समय लोगों की मदद कर रहा था.’
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में राजद की छात्र शाखा ने भी हैदर की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि पुलिस को जनता का मित्र बनना चाहिए न कि उन्हें भयभीत करने वाला. जामिया के छात्रों और शिक्षकों के संगठन जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने भी गिरफ्तारी की निंदा की और उसकी तुरंत रिहाई की मांग की.
जेसीसी ने कहा, ‘देश बड़े स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है और इसबीच राज्य की मशीनरी छात्र कार्यकर्ता को विरोध की आवाज को दबाने के लिए प्रताड़ित करने और झूठे मामले दर्ज करने में लगी है.’ जेसीसी ने कहा कि हैदर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने में लगा था. उन्होंने कहा, ‘जेसीसी हैदर की तुरंत रिहाई की मांग करती है क्योंकि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप आधारहीन हैं.’
गौरतलब है कि फरवरी में उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी जिसमें 53 लोगों की मौत हुई गई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे.
Sharm karo the print apradhi ko bacahene kke lliy kitana giroge….yadi yah aadmi avbp ka hota to ab Tak to tmne pura desh Sr PR utha liya hota…..lkn yah rjd ka neta hai….to usko bachao.or sabse badi bat Muslim hai isliy bachao…..Tim jaise media ke logo be hi dange karvay ab dango ke aropi ko bacahene Mai b lage ho sharm laro