scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधतीन जिंदा कारतूस के साथ संसद में प्रवेश कर रहा शख्स गिरफ्तार, पूछताछ के बाद रिहा

तीन जिंदा कारतूस के साथ संसद में प्रवेश कर रहा शख्स गिरफ्तार, पूछताछ के बाद रिहा

सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ में अख्तर ने बताया कि वह प्रवेश करने से पहले इन्हें बाहर रखना भूल गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद में गुरुवार को प्रवेश कर रहे एक शख्स अख्तर खान को तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह संसद के गेट नंबर-8 से प्रवेश कर रहा था. बाद में उसे पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है जहां से उसे रिहा कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक अख्तर खान जो कि गेट -8 के माध्यम से संसद में प्रवेश कर रहा था, उसकी जेब में 3 तीन जिंदा कारतूस थे. सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ में अख्तर ने बताया कि वह प्रवेश करने से पहले इसे बाहर रखना भूल गया था. सुरक्षाकर्मियों की तलाश में इसका पता चला जिसके बाद उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया.

हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रिहा कर दिया है.

पुलिस ने बताया कि अख्तर गाजियाबाद का रहने वाला है. उसकी उम्र 44 साल है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार खान अपने बटुए से कारतूस निकालना भूल गया था. व्यापक जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि वह आदमी वास्तव में सच कह रहा था और उसके पास एक लाइसेंसी हथियार है.

बता दें कि संसद के दोनों सदनों में इस समय दिल्ली हिंसा पर कार्यवाही को लेकर हंगामा चल रहा है. हंगामे को लेकर जहां बार-बार संसद को स्थगित करना पड़ा है वहीं स्पीकर से कागज छीनने और फाड़कर कुर्सी पर फेंकने को लेकर कांग्रेस के सात सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.

(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments