scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमदेशअपराधबाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी का दावा — पाकिस्तान के गैंगस्टर ने भारत से भागने में की मदद

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी का दावा — पाकिस्तान के गैंगस्टर ने भारत से भागने में की मदद

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी जीशान अख्तर को वीडियो में पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी का शुक्रिया अदा करते हुए सुना जा सकता है, जिसने उसे भारत से भागने में मदद की.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक जीशान अख्तर ने एक कथित वीडियो में दावा किया है कि वह पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी की मदद से भारत से भागा है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव भट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड करते हुए लिखा: “…तुम मेरे भाई हो.”

अख्तर ने वीडियो में कहा, “मैं जीशान हूं. उन्होंने मेरे खिलाफ (बाबा सिद्दीकी मामले का ज़िक्र करते हुए) रेकी का मामला दर्ज किया है. शहजाद भाई ने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया. उन्होंने मुझे भारत से भागने में मदद की. मैं एशिया से बहुत दूर हूं. वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं. उन्होंने मुझे पनाह दिलाई. भारतीयों को पता चल जाएगा कि मैं किस देश में हूं.” हालांकि, वीडियो को बाद में हटा दिया गया है.

इसके बाद अख्तर ‘दुश्मनों’ को जान से मारने की धमकी देता है.

पिछले महीने, मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 4,590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें बताया गया कि हत्या कैसे की गई.

जांचकर्ताओं के अनुसार, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के इशारे पर यह गोलीबारी की गई थी. अनमोल वर्तमान में अमेरिका में भगोड़ा है.

आरोपपत्र में 26 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि अनमोल बिश्नोई, शुभम लोनकर और जीशान अख्तर को फरार घोषित किया गया है.

सिद्दीकी को पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बेटे जीशान के ऑफिस से बाहर निकलते समय गोली मार दी गई थी. घटनास्थल से दो आरोपियों को पकड़ा गया था.

दिप्रिंट ने पहले रिपोर्ट की थी कि कैसे मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला अख्तर जेल में रहने के दौरान बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया. सूत्रों ने कहा कि अख्तर लोनकर के संपर्क में था और उसने अन्य आरोपियों को सिद्दीकी की गतिविधियों पर नज़र रखने का काम सौंपा था.

जांचकर्ताओं के अनुसार, भट्टी, जिसके दुबई में होने का संदेह है, बिश्नोई गिरोह का जाना-माना सहयोगी है. पिछले साल जून में बिश्नोई द्वारा भट्टी को ईद की शुभकामनाएं देने का एक वीडियो सामने आया था. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “हमें वीडियो के बारे में पता है. वीडियो में किए गए दावों की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए जांच जारी है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: डार्क वेब, छात्रों की साजिश: दिल्ली स्कूलों में बम की धमकी देने के मामले में पुलिस को क्या कुछ मिला


 

share & View comments