scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमदेशअपराधNCB ने शाहीन बाग से 300 करोड़ रुपए की हाई क्वालिटी हेरोइन जब्त की, एक अरेस्ट

NCB ने शाहीन बाग से 300 करोड़ रुपए की हाई क्वालिटी हेरोइन जब्त की, एक अरेस्ट

एजेंसी ने कहा कि यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली-एनसीआर और के पड़ोसी राज्यों में सक्रिय एक ‘इंडो-अफगान’ गिरोह इस मामले से जुड़ा है. इस गिरोह को स्थानीय स्तर पर हेरोइन उत्पादन करने में महारत हासिल है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिल्ली के शाहीन बाग में अफगानिस्तान की हाई क्वालिटी वाली हेरोइन को जब्त कर और एक अंतरराष्ट्रीय हेरोइन रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

सूत्रों ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 300 करोड़ रुपए है.

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (डीडीजी), संजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, ‘यहां से 50 किलो हेरोइन, 47 किलो संदिग्ध नारकोटिक्स, 30 लाख रुपए नकद के साथ कई अन्य चीजों को बरामद किया है. ये सारा सामान जूट के बैग और अन्य बैग में बांधा हुआ था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘ये हेरोइन अफगानिस्तान से आई थी और नकद हवाला चैनल से आया हुआ प्रतीत होता है. अभी हमने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. अभी तक की कार्रवाई से यह लगता है कि इसके पीछे एक अंतराष्ट्रीय संगठन का हाथ है और हम जल्द ही इसका पर्दाफाश करेंगे.’

सूत्रों ने बताया कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वो भारतीय नागरिक है उसकी उम्र लगभग 40 साल है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सूत्रों ने कहा, ‘उसके अन्य सहयोगी भी हैं, जो ज्यादातर पंजाब-पानीपत में प्रतिबंधित पदार्थ जमा करने और बेचने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. वह पिछले दो साल से इस काम को अंजाम दे रहे हैं.’

उन्होंने बताया, ‘गिरफ्तार किया गया व्यक्ति ड्रग्स को स्टोर करने के लिए शाहीन बाग के एक छोटे से अपार्टमेंट में प्रिंटिंग का कारोबार किया करता था. वो ओखला का निवासी है.’

एजेंसी के मुताबिक जिसे गिरफ्तार किया गया है वह शाहीन बाग में छापा मारे गये आवासीय अपार्टमेंट में नहीं रहता था और उसने इसे किराए पर ले रखा था.

सूत्रों ने कहा इस रैकेट का मुख्य आरोपी दुबई में भारतीय नागरिक है.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से दिया इस्तीफा, जानें किसके हाथ में गई कमान


‘इंडो-अफगान गिरोह

एनसीबी ने ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड करने के लिए कई जगह पर छापेमारी की है.

एजेंसी ने कहा कि यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली-एनसीआर और के पड़ोसी राज्यों में सक्रिय एक ‘इंडो-अफगान’ गिरोह इस मामले से जुड़ा है. इस गिरोह को स्थानीय स्तर पर हेरोइन उत्पादन करने में महारत हासिल है.

डीडीजी ने कहा, ‘ये गिरोह स्थानीय स्तर पर हेरोइन के निर्माण और मिलावट में महारत रखते हैं और समुद्र समेत भूमि सीमा मार्गों के जरिए से भारत में माल की तस्करी कर रहे हैं, जिसमें हेरोइन की तस्करी कई वैध सामानों के साथ की जाती थी.’

उन्होंने कहा, ‘गिरोह पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली राज्यों समेत पूरे उत्तरी क्षेत्र के ड्रग्स के तस्करों से जुड़ा हुआ है. आगे की जांच जारी है.’

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: समय से पहले हीटवेव क्लाइमेट चेंज का संकेत, एक्स्पर्ट्स ने कहा- स्वास्थ्य के लिए हो सकता है ज्यादा घातक


share & View comments