scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशअपराधमुंबई पुलिस ने दाऊद के करीबी गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला को पटना से पकड़ा

मुंबई पुलिस ने दाऊद के करीबी गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला को पटना से पकड़ा

पुलिस गिरफ्त में आए लकड़वाला पर 25 मुकदमे दर्ज हैं. वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. उसने उगाही रोधी सेल ने पटना से गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला को गिरफ्तार किया है. अदालत ने उसे 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला की गिरफ्तारी पर जॉइंट सीपी क्राइम संतोष रस्तोगी ने कहा कि उसकी बेटी हमारी हिरासत में है. उसने हमें काफी जानकारी दी है. हमारे सूत्रों उसके पटना आने की जानकारी भी दी, उसे जट्टनपुर पुलिस स्टेशन की सीमा में गिरफ्तार किया गया था.

लकड़वाला पर 25 मुकदमे दर्ज हैं. वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया जाता है. इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एजाज की बेटी सोनिया लकड़वाला को जबरन वसूली के दूसरे मामले में गिरफ्तार किया था.

बताया जाता है वह अपने पिता के कहने पर बांद्रा के एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दे रही थी. उससे आगे की पूछताछ जारी है.

share & View comments