scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधमहाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट दुकान मालिक की हत्या का मास्टरमाइंट गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट दुकान मालिक की हत्या का मास्टरमाइंट गिरफ्तार

जांचकर्ताओं का अब तक मानना ​​है कि कोल्हे की बीजेपी की नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट के बदले में कथित तौर पर हत्या की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में अमरावती के केमिस्ट दुकान मालिक उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की पहचान शेख इरफान शेख रहीम के रूप में हुई है.

अमरावती की पुलिस इंस्पेक्टर, सिटी कोतवाली पीएस, नीलिमा अराज ने कहा, ‘पुलिस ने उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले में सातवें आरोपी और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है.’

जांचकर्ताओं का अब तक मानना ​​है कि कोल्हे की बीजेपी की नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट के बदले में कथित तौर पर हत्या की गई है.

54 वर्षीय उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में हत्या कर दी गई थी.

उमेश कोहली के बेटे संकेत कोहले की शिकायत के बाद अमरावती में सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन द्वारा प्रारंभिक जांच में 23 जून को दो आरोपियों मुद्दासिर अहमद और शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया गया था.

उनकी पूछताछ में चार और लोगों की संलिप्तता का पता चला था जिनमें से तीन, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और अतिब राशिद को 25 जून को गिरफ्तार किया गया था जबकि एक फरार था.

केंद्र सरकार ने शनिवार को आदेश दिया था कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी.

उधर, एनआईए की एक टीम शनिवार को केमिस्ट की हत्या की जांच के लिए महाराष्ट्र के अमरावती पहुंची. राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले की भी एनआईए ही जांच कर रही है.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि कोल्हे की ‘बर्बर हत्या’ से संबंधित मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है.

उन्होंने कहा कि एनआईए हत्या की साजिश और इस घटना के तार अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े होने की भी गहन जांच करेगी.

गौरतलब है कि हाल में राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की दो लोगों द्वारा की गई हत्या की भी जांच एनआईए कर रही है.


यह भी पढ़ें: आज होगा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, शिंदे कैंप के विधायकों और फडणवीस ने की अहम बैठक


share & View comments