scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधदिल्लीः कालिंदी कुंज स्टेशन के पास आग लगी, रोकी मेट्रो की आवाजाही

दिल्लीः कालिंदी कुंज स्टेशन के पास आग लगी, रोकी मेट्रो की आवाजाही

जनकपुरी पश्चिम और जसोला विहार शाहीन बाग के बीच शॉर्ट लूप चलाया जा रहा है और कालिंदी कुंज और बॉटनिकल गार्डन के बीच अस्थायी रूप से कोई सेवा नहीं है.

Text Size:

नई दिल्लीः शुक्रवार सुबह यहां कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास एक फर्नीचर बाजार में आग लगने के बाद मैजेंटा लाइन पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं. दिल्ली मेट्रो के एक बयान में कहा गया, ‘जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच ब्लॉक के नीचे आग और धुएं के बीच अस्थायी रूप से ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है. हमें असुविधा का अफसोस है.’ इसमें कहा गया है कि जनकपुरी पश्चिम और जसोला विहार शाहीन बाग के बीच शॉर्ट लूप चलाया जा रहा है और कालिंदी कुंज और बॉटनिकल गार्डन के बीच अस्थायी रूप से कोई सेवा नहीं होगी.

इस बीच, बड़े पैमाने पर आग को फैलने से रोकने के लिए मौके पर 17 फायर टेंडर भेजे गए हैं.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दमकल की कार्रवाई जारी है.’

आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

सीजोओ काम्प्लेक्स में जले थे दस्तावेज

बता दें कि वहीं इससे पहले दिल्ली के सीजीओ काम्प्लेक्स में पं. दीन दयाल अंत्योदय भवन में 5वीं मजिल पर भयावह आग में एक सीआईएसएफ अधिकारी की मौत हो गई थी और महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज आग में जलकर खाक हो गए थे. इसमें सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण मंत्रालय के कई कमरों को नुकसान पहुंचा था.

 

share & View comments