scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअपराधपूर्व आईएएस नेतराम की 20 संपत्तियां जब्त, मायावती से बताया जा रहा नजदीकी संबंध

पूर्व आईएएस नेतराम की 20 संपत्तियां जब्त, मायावती से बताया जा रहा नजदीकी संबंध

पूर्व अधिकारी का कथित तौर पर बीएसपी चीफ मायावती से नजदीकी संबंध बताया जाता है. ये सभी संपत्तियां दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और नोएडा में है.

Text Size:

नई दिल्लीः इनकम टैक्स (आईटी) विभाग ने पूर्व आईएएस नेतराम की 20 संपत्तियों को जब्त किया है. 13 मार्च को मारे गये छापे में यह संपत्तियां संदिग्ध पाई गई थीं. पूर्व अधिकारी का कथित तौर पर बीएसपी चीफ मायावती से नजदीकी संबंध बताया जाता है. ये सभी संपत्तियां दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और नोएडा में है.

2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की गई कार्रवाई में यह मुद्दा बन सकता है. भाजपा जहां इसे मायावती के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती है वहीं मायावती इसे भाजपा का चुनावी हथकंडा बता भुनाने की कोशिश करेंगी. अभी तक बसपा चीफ मायावती की तरफ से नेतराम से उनके संबंध को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.


यह भी पढ़ेंः आईटी के अधिकारियों ने दिग्गज कन्नड़ अभिनेताओं और निर्माताओं के घर पर छापे मारे


पिछले सप्ताह विभाग द्वारा मारे गये छापे में इन संपत्तियों की कीमत का आकलन 100 करोड़ रुपये बताया गया था. जबकि इन 20 संपत्तियों की वास्तविक कीमत अब करीब 225 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विभाग ने इनकी जब्ती की कार्रवाई आईटी की धारा 132 (9) के तहत की है.

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी में अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच को अखिलेश यादव ने मुद्दा बनाया था. उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था. मायावाती भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बचाव में उतर आई थी. उन्होंने अखिलेश यादव को फोन कर इस मामले में बिलकुल भी परेशान न होने की सलाह दी है. उस दौरान बीएसपी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया था मायावती ने अखिलेश से कहा कि भाजपा द्वारा इस प्रकार की राजनीति करना इनका पुराना हथकंडा रहा है जिसे जनता समझती है. बसपा, इन षडयंत्रों की भुक्तभोगी रही है.

 

share & View comments