scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपराधफिल्मकार अनुराग कश्यप ने पायल घोष के यौन उत्पीड़न के आरोपों को बेबुनियाद बताया, बोले- अभी और हमले होंगे

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने पायल घोष के यौन उत्पीड़न के आरोपों को बेबुनियाद बताया, बोले- अभी और हमले होंगे

इससे पहले अभिनेत्री पायल घोष ने एक टीवी इंटरव्यू में अनुराग कश्यप पर 4-5 साल पहले की एक घटना का खुलासा करते हुए उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने रविवार को फिल्म अभिनेत्री पायल घोष के यौन उत्पीड़न के आरोपों का जवाब दिया है और एक सलिसिलेवार ट्वीट में इन्हें बेबुनियाद बताया है.

कश्यप ने देर रात ट्वीट कर कहा, ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं. इंतेज़ार है.

क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.’

वह अगले ट्वीट में कहते हैं कि या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच

‘मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूं. बाक़ी जो भी होता है देखते हैं. आपके विडीओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी.’

इससे पहले अभिनेत्री ने अनुराग कश्यप एक टीवी इंटरव्यू में 4-5 साल पहले की एक घटना का खुलासा करते हुए उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था और खुद के साथ जोर-जबर्दस्ती करने की बात कही थी, जिसके बाद निर्माता ने जवाब दिया है.

पायल ने एक ट्वीट कर कहा है कि अनुराग कश्यप ने मुझे बुरी तरह मजबूर किया पीएम मोदी को टैग करते हुए मामले में एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि उन्हें पता है कि यह उनको नुकसान पहुंचा सकता है और सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है.

share & View comments