scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधहाथरस में बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला वापस न लेने पर पिता की हत्या, बेटी ने लगाई न्याय की गुहार

हाथरस में बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला वापस न लेने पर पिता की हत्या, बेटी ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि आरोपी गौरव उसके आलू के खेत में अपने साथी के साथ कार में आाया. जहां पिता से छेड़छाड़ का मामला वापस लेने की बात कहते हुए गोलियां चला दीं.

Text Size:

लखनऊ : हाथरस एक बार फिर खबरों में है. अपने पिता की हत्या के इंसाफ की मांग करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ है. आरोपी गौरव शर्मा जो कि जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था, जिस पर लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. उसने उसके पिता को मामला वापस न लेने पर गोली मारकर हत्या कर दी है.

वहींं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

जबकि दिप्रिंट से बात करते हुए हाथरस की डीएसपी (सदर) रुचि गुप्ता ने कन्फर्म किया कि पुलिस ने ‘आरोपी गौरव और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उनमें से एक गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में चार लोगों पर एफआईआर आईपीसी की विभिन्न धारारओं- 302 (हत्या), 147 (फसाद) 148 (दंगा और जानलेवा हथियार के साथ) और 506 (मौत को लेकर धमकी, दंगा करने) के तहत हाथरस के सासनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.’

लड़की के पिता अंबरीश शर्मा (50) ने आरोपी गौरव के खिलाफ 2008 में अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था और वह जेल भी गया था, लेकिन एक महीने बाद ही वह जमानत पर रिहा हो गया था.

अंबरीश की बेटी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि वह अपने पिता अंबरीश के साथ आलू के खेत में थी, जब गौरव अपने एक साथी के साथ सफेद कार में आया और अंबरीश को उसके खिलाफ मामला वापस लेने को कहने लगा.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘इससे पहले कि मेरे पिता कुछ कह पाते, उसने उन पर गोलियां चला दीं. हम उन्हें लेकर अस्पताल गये, जहां उनकी मौत हो गई.’

वहीं, हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा, ‘यह घटना सोमवार दोपहर हाथरस के नोजरपुर गांव के सासनी क्षेत्र में हुई, जब अंबरीश शर्मा (50) की बेटियां मंदिर गई थीं. आरोपी गौरव शर्मा की पत्नी और एक रिश्तेदार भी वहां मौजूद थीं. इन महिलाओं के बीच बहस हो गयी और तभी आरोपी गौरव तथा लड़कियों के पिता अंबरीश भी वहां पहुंच गए.’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौरव और अंबरीश के बीच भी बहस हो गयी, जिसके बाद गौरव ने अपने कुछ रिश्तेदारों को बुला लिया और फिर अंबरीश को गोली मार दी.

उन्होंने बताया कि अंबरीश की बेटी की शिकायत के आधार पर भादंवि की धारा 302 (हत्या) तथा संबंधित धाराओं के तहत गौरव शर्मा, ललित शर्मा, रहितेश शर्मा, निखिल शर्मा और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से ललित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं और आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने का भी निर्देश दिया है.

वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रोत-बिलखती लड़की वीडियो शेयर करते हुए हाथरस में एक और बेटी के पिता के न्याय मांगने पर हत्या करार देते हुए भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है.

(दिप्रिंट के प्रशांत श्रीवास्तव और भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments