scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधयूपीः सूरत जा रहे 4 लोगों की डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत

यूपीः सूरत जा रहे 4 लोगों की डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत

अवध एक्सप्रेस मको बलरई रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर रोककर कानपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया.

Text Size:

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राम यश सिंह के मुताबिक, इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के किनारे खड़े चार लोगों की डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई. चारों मुजफ्फरपुर से बांद्रा (मुंबई) जा रही अवध एक्सप्रेस के यात्री थे. अवध एक्सप्रेस मको बलरई रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर रोककर कानपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया.’

उन्होंने बताया कि सभी मृतक कौशांबी जिले के रहने वाले हैं. ये सभी अवध एक्सप्रेस से सूरत मजदूरी करने जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

उत्तराखंड में इंजीनियरिंग के 2 छात्र डूबे

वहीं इससे पहले रविवार शाम को उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुदताल झील में इंजीनियरिंग के दो छात्र डूब गए. पुलिस ने कहा कि अक्षय धरमवाल (21) और रितेश वर्मा (21) चार दोस्तों के साथ शनिवार शाम पिकनिक मनाने गुरुदताल झील गए थे. दोनों छात्र नैनीताल जिले में एक निजी विश्वद्यिालय में बीटेक के छात्र थे और पहाड़ी राज्य के ही निवासी थे.

पुलिस ने कहा कि दोनों झील में गहरे पानी में चले गए और डूब गए. राज्य की आपदा टीम ने रविवार सुबह तलाशी अभियान चलाया और दोनों शवों को बरामद कर लिया. शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

share & View comments