scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअपराधमिरांडा हाउस कॉलेज फेस्ट में अश्लील नारेबाजी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया, FIR दर्ज

मिरांडा हाउस कॉलेज फेस्ट में अश्लील नारेबाजी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया, FIR दर्ज

छात्राओं ने सोशल मीडिया पर 14 अक्टूबर के कई वीडियो साझा किए, जिसमें कुछ युवक चहारदीवारी फांदते हुए, परिसर में घूमते और नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) के मिरांडा हाउस महिला कॉलेज में कुछ युवकों के दीवारों और गेट पर चढ़ कर ‘अश्लील टिप्पणी’करने की घटना के खिलाफ स्वत: संज्ञान लिया है. एक वीडियो वायरल होने के बाद कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मलिवाल ने भी संज्ञान लेते हुए पूछा कि ये गुंडागर्दी कैसे हुई? और ईवेंट को लेकर क्या सुरक्षा प्रबंध किए गए थे?

उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के सबसे विख्यात कॉलेज में से एक मिरांडा हाउस में चल रहे दिवाली मेले में लड़के दीवार फाँदकर ज़बरदस्ती घुस रहे हैं. लड़कियों ने छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. हम दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेज रहे हैं. कैसे ये गुंडागर्दी हुई? क्या सुरक्षा प्रबंध किए?’

गौरतलब है कि महिला कॉलेज मिरांडा हाउस की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कईं युवक परिसर में दिवाली उत्सव देखने के लिए कॉलेज की दीवारों और गेट पर चढ़ गए और ‘महिला विरोधी और भद्दी टिप्पणी’ की है.

छात्राओं ने सोशल मीडिया पर 14 अक्टूबर के कई वीडियो साझा किए, जिसमें कुछ युवक चहारदीवारी फांदते हुए, परिसर में घूमते और नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक छात्रा ने आरोप लगाया, ‘रामजस कॉलेज के छात्रों ने अश्लील नारेबाजी कर कहा, ‘रामजस का नारा है, मिरांडा पूरा हमारा है.’

भाषा के इनपुट के साथ 


यह भी पढ़ें: कौन हैं गहलोत खेमे को चुनौती देने वाली कांग्रेस की जाट चेहरा दिव्या मदेरणा, जिसने की राजे की तारीफ


share & View comments