scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअपराधमूसेवाला की हत्या का आरोपी दीपक टीनू पुलिस हिरासत से फरार, एक CIA अफसर सस्पेंड

मूसेवाला की हत्या का आरोपी दीपक टीनू पुलिस हिरासत से फरार, एक CIA अफसर सस्पेंड

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने राज्य में अपराधियों पर नकेल कसने में कथित ढिलाई के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की है.

Text Size:

नई दिल्ली: पुलिस ने रविवार को कहा कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी दीपक टीनू मानसा जिले में हिरासत से भाग गया है.

उन्होंने कहा कि टीनू अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के अधिकारियों को उस समय चकमा देने में कामयाब हो गया जब उसे शनिवार रात एक निजी गाड़ी से कपूरथला जेल से मनसा लाया जा रहा था.

मनसा पुलिस ने कहा, ‘टीनू को कपूरथला जेल से मनसा के सीआईए स्टाफ कार्यालय ले जाते समय वो हिरासत से फरार हो गया. मूसेवाला हत्या मामले में आरोपी की जांच की जानी थी.’

दीपक टीनू के मनसा में हिरासत से फरार होने पर एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पंजाब डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सीआईए इंचार्ज को धारा 311 के तहत सेवा से बर्खास्त किया जा रहा है. पुलिस टीमों ने घेराबंदी की है और आरोपियों को फिर से गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया है:

इससे पहले भटिंडा के आईजी एम एस चिन्ना ने कहा कि पुलिस ने टीनू को खोजने के लिए टीमों को तैनात किया है और उसके भागने में शामिल पाए जाने पर किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.

रविवार को, बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने राज्य में अपराधियों पर नकेल कसने में कथित ढिलाई के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की है.

पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘प्रॉक्सी सीएम भगवंत मान के लिए 42 कार काफिला, आप के वीवीआईपी नेताओं के लिए सुरक्षा लेकिन बिश्नोई गिरोह के सहयोगी दीपक टीनू – जिसकी मूसेवाला हत्या में प्रमुख भूमिका थी, पंजाब पुलिस की हिरासत से बच गया! आप गिरोहों पर नकेल नहीं बल्कि उनकी मदद कर रही है! क्या हमें और सबूत चाहिए?’

उधर, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी आप पर निशाना साधा है.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, ‘सिद्धू मूसेवाला के मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा गया एक प्रमुख संदिग्ध गैंगस्टर दीपक टीनू सिनेमाई तरीके से मनसा पुलिस की हिरासत से भागने में सफल रहा, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री गुजरात में ‘गरबा’ करने में व्यस्त हैं.’

पंजाबी गायक मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पंजाबी गायक को पॉइंट-ब्लैंक रेंज में गोली मारी गई और मानसा के सिविल अस्पताल में पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

हत्यारों ने मूसेवाला पर 30 से अधिक राउंड फायरिंग की, जिसे स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की सीट पर गिरा हुआ पाया था.

जांच से पता चलता है कि लॉरेंस बिश्नोई दिनदहाड़े हत्या का मास्टरमाइंड था. उनके करीबी गोल्डी बरार, जो कनाडा में रहने वाले बताए जाते हैं, भी इस मामले में जांच के दायरे में हैं. पुलिस ने इंटरपोल के जरिए बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

मूसेवाला ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था लेकिन आप के विजय सिंगला से हार गए थे.


यह भी पढ़ें: ‘चीते की गति’- बयान के मायने समझिए, राजनीतिक संदेश से भरा है मोदी का ‘पसंदीदा’ प्रोजेक्ट


share & View comments