scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअपराधबुलंदशहर में गड्ढे में मिला लापता नाबालिग लड़की का शव, आरोपी शिमला से गिरफ्तार

बुलंदशहर में गड्ढे में मिला लापता नाबालिग लड़की का शव, आरोपी शिमला से गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव सिरोरा में एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के बाद हत्या कर गड्ढे में दबा दिया गया. इस मामले में आरोपी हरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है.

Text Size:

लखनऊ : यूपी के बुलंदशहर के सिरोरा गांव में एक गड्ढे से नाबालिग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ये नाबालिग पिछले कुछ दिनों से लापता थी, परिजनों ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस ने बुधवार को इस मामले में आरोपी हरेंद्र नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

बुलंदशहर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी के घर में नाबालिग का शव मिला था जिसके बाद से पुलिस को इसकी तलाश थी. बुधवार सुबह आरोपी हरेंद्र को शिमला से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव सिरोरा में एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के बाद हत्या कर गड्ढे में दबा दिया गया. इस मामले में गिरफ्तारी हो गई है.

28 फरवरी को इस मामले में केस दर्ज हुआ था. पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग लड़की 25 फरवरी को परिवार के सदस्यों के साथ एक खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान उसे प्यास लगी तो वह परिवार से यह कहकर घर की तरफ गई कि वह पानी पीने जा रही है तभी से वो लापता हो गई. परिजनों ने काफी ढूंढ़ने क बाद 28 फरवरी को किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी.

बीते मंगलवार को गांव के एक घर में जांच के वक्त पुलिस को एक जगह ऐसी देखी जिसे हाल ही में खोदा हुआ प्रतीत हो रहा था. गड्ढे की खुदाई की गई तो वहां से लड़की की लाश मिली जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई.

share & View comments