scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराध'मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया'- दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लगाया आरोप

‘मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया’- दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लगाया आरोप

मालीवाल ने यह बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डीसीडब्ल्यू अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार से महिलाओं को सम्मानित करने के बाद कहीं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शनिवार को खुलासा किया कि जब वह छोटी थीं तो उनके पिता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती व्यक्त करते हुए कहा, ‘जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था. वह मुझे मारते थे, मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी.’

मालीवाल ने यह बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डीसीडब्ल्यू अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार से महिलाओं को सम्मानित करने के बाद कहीं. दिल्ली महिला आयोग के पुरस्कार लगभग 100 महिलाओं द्वारा जीते गए.

मालीवाल ने कहा, ‘मुझे अभी भी याद है, जब वह मुझे पीटना चाहता था, तो वह मुझे मेरी चोटी से पकड़ लेता था और मुझे एक दीवार पर फेंक देता था. मुझे बहुत खून बहता था और बहुत दर्द होता था.’


यह भी पढ़ें: वो 3 कारण, क्यों मोदी सरकार ने BBC पर IT छापे का आदेश दिया – उनमें से कोई भी समझ में नहीं आता है


होली पर जापान की महिला से बदसलूकी

इससे पहले होली के दौरान जापान की महिला के साथ बदसलूकी के मामले में मालीवाल ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी करेंगी.

मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ पुरुष एक जापानी महिला को होली का रंग लगा रहे थे, वह परेशान महसूस कर रही थी, वो मॉलेस्टिड महसूस रही थी और मदद के लिए चिल्ला रही थी. वो लोग नहीं रुके. हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. उन लोगों की पहचान कर उन्हें जेल में डालना चाहिए.’

हालांकि, पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि इस मामले में एक किशोर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौरतलब है कि एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की थी, जिसमें पुरुषों के एक समूह को होली पर एक जापानी महिला को कथित तौर पर परेशान करने और छेड़खानी करने का वीडियो वायरल हुआ था.

पुलिस के मुताबिक, वीडियो होली (8 मार्च) का है और पहाड़गंज के एक इलाके में शूट किया गया था.

जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रही लड़की जापानी टूरिस्ट थी जो पहाड़गंज में रह रही थी और शुक्रवार को बांग्लादेश चली गई. उसने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि वह बांग्लादेश पहुंच गई है और फिट है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की ने कोई शिकायत नहीं की है, न ही दिल्ली पुलिस और न ही अपने देश के दूतावास को फोन किया है,

पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि उसने इस वीडियो का संज्ञान ले लिया है और वह इस बात की पुष्ट कर रही है कि यह वीडियो हाल की घटना का है या किसी पुरानी घटना का है.

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सैन ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान कर ली गयी है और एक नाबालिग समेत तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है.

उन्होंने बताया कि तीनों ने वीडियो में नजर आ रही घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है और वे पहाड़गंज में आसपास के रहने वाले हैं.

पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है, लेकिन आगे की कानूनी कार्रवाई लड़की की शिकायत (यदि कोई है तो) के अनुसार की जाएगी.


यह भी पढ़ें: अमेरिकी शहर में बने जातिवाद-निरोधक कानून से जातिवादियों के अलावा किसी को डरने की जरूरत नहीं


 

share & View comments