scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधब्रिटिश महिला सैलानी से रेप का आरोपी टॉयलेट जाने के बहाने हिरासत से फरार

ब्रिटिश महिला सैलानी से रेप का आरोपी टॉयलेट जाने के बहाने हिरासत से फरार

20 दिसंबर 2018 को कैनाकोना रेलवे स्टेशन के पास आरोपी ने एक 48 वर्षीय ब्रिटिश महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका सामान लूट लिया.

Text Size:

पणजीः एक ब्रिटिश महिला पर्यटक से दुष्कर्म का आरोपी शुक्रवार को नाटकीय ढंग से पुलिस हिरासत से भाग निकला. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को पिछले साल दक्षिण गोवा के एक गांव में ब्रिटिश महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

20 दिसंबर 2018 को कैनाकोना रेलवे स्टेशन के पास आरोपी ने एक 48 वर्षीय ब्रिटिश महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका सामान लूट लिया. एक अधिकारी ने कहा कि 30 वर्षीय आरोपी रामचंद्रन येलापा मडगांव शहर में एक अदालत परिसर के एक शौचालय से भाग निकला.

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण गोवा) अरविंद गवास ने कहा कि उसने शौचालय में मौजूद वेंटिलेटर पर लगे ग्लास-पैनल को निकाला और भाग गया. जब येलापा को सुनवाई के लिए अदालत परिसर में लाया गया तो उसने पुलिसकर्मियों से उसे शौचालय जाने देने का आग्रह किया था. गवास ने कहा, ‘हमने बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.’

आईजीपी सिंह के अनुसार, पीड़िता से 20,000 रुपये नकद, उसका पासपोर्ट और कुछ व्यक्तिगत सामान लूट लिया गया था. बाद में, नकदी को छोड़कर सभी सामान, अपराध स्थल से लगभग 50 मीटर दूर पाए गए थे.

पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

मप्रः नाबालिग लड़की से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

वहीं एक अन्य मामले में उमरिया मध्य प्रदेश के नौरोजाबाद से पुलिस ने शुक्रवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति को 6 साल की लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना की सूचना पुलिस को देने के तुरंत बाद, लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है. भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

share & View comments