लखनऊ/गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली के पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी के बाद अब दो नए मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर गोरखपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. संतकबीर नगर में भी मुख्यमंत्री के खिलाफ एक युवक द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
यूपी के यह सारे मामले गोरखपुर, बस्ती, फतेहपुर और संतकबीर नगर में यह केस फाइल किया गया है. बता दें कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली और नोएडा के पत्रकार प्रशांत कनौजिया, अनुज शुक्ला और इशिका सिंह की गिरफ्तारी हुई है. प्रशांत की गिरफ्तारी को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में #gorakhpurpolice द्वारा ट्वीटर के माध्यम से मिली शिकायत माननीय मुख्य मंत्री महोदय की छवि धूमिल करने हेतु आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में 1 अभियुक्त गिरफ्तार घटना मे प्रयुक्त मोबाईल बरामद। @Uppolice pic.twitter.com/Koa7a2L25J
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) June 9, 2019
ट्विटर के जरिए गोरखपुर पुलिस को सीएम योगी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने गोला कस्बे के पीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. पीर मोहम्मद खेती-किसानी से जुड़े हैं सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट वायरल करने के आरोप में पीर मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है .वहीं दूसरे फरार आरोपित धर्मेंद्र भारती की तलाश की जा रही है. इन सभी के खिलाफ धारा 503 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने), धार 506(आपराधिक धमकी) व 65/ 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार प्रशांत कनौजिया और नेशन टीवी के हेड की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की
गोला पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दोनों आरोपितों द्वारा फेसबुक पर डाली गई आपत्तिनजक पोस्ट वायरल हो रही थी. गोरखपुर के किसान पीर मोहम्मद ने अपनी पोस्ट लिख कर पूछा है कि ‘अब शादी में डीजे बजेगा या भजन.’ इस पोस्ट में पीर मोहम्मद ने अपने दोस्त को टैग किया जो फरार बताया जा रहा है. इसकी शिकायत गोला क्षेत्र के उमेश कुमार यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट से पुलिस के उच्चाधिकारियों से की थी और वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी भेजा था.
संतकबीर नगर में भी दर्ज हुआ केस
ऐसा ही मामला संतकबीर नगर में सामने आया है. इसमें हिंदु युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर दी थी. मेंहदावल थाने में दी गई तहरीर में लालमन निषाद, रजनीश प्रताप सिंह, दीपक शुक्ला, संतोष कुमार, सुधांशु श्रीवास्तव ने लिखा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ पठान मोहम्मद के नाम से फेसबुक आईडी चला रहे युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट लिखी है. इसी कारण पठान मोहम्मद आसिफ खान के खिलाफ मानहानि आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
व्हाट्सएप मैसेज को बढ़ाया आगे और हुआ गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामला बस्ती जिसे से सामने आया है जहां बशकोर काला गांव के प्रधान अखलाक़ अहमद ने सीएम योगी की शादी का फर्जी कार्ड व्हाट्स एप पर संदेश आने के बाद आगे बढ़ा दिय़ा था. अख़लाक़ के खिलाफ क्लॉज 2 के अंतगर्त आईपीसी की धारा 505 और रुधॉली पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज किया गया है.
रुधौली पुलिस स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि अखलाक़ ने उस निमंत्रण पर कुछ लिखा नहीं बस उसे आगे बढा दिया था जिसकी वजह से उसे 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पत्रकार प्रशांत का मामला
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से संबंधित कथित आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर गिरफ्तार किए गए स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. यूपी पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कल यानी मंगलवार को सुनवाई होगी. गिरफ्तारी के खिलाफ प्रशांत की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.
आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी पूजनीय हैं और भ्रष्टाचार और गुंडाराज के खिलाफ 2 धारी तलवार हैं । जिनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करना सरासर गलत है और किसी को शोभा नहीं देता फिर चाहे वो प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या देश के प्रधान मंत्री । उनके पद की गरिमा को देखते हुए उनका सम्मान करना चाहिए ।