नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड मामले में, आफताब की सबसे हालिया गर्लफ्रेंड ने कहा कि वो अपने बॉयफ्रेंड द्वारा किए गए भयानक कृत्य से सदमे में थी और उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि मानव शरीर के अंग आफताब के छतरपुर स्थित आवास के अंदर रखे हुए थे. वो हत्या के बाद दो बार वहां गई थी. उसने यह भी बताया कि आफताब ने उसे एक अंगूठी गिफ्ट की थी.
उसके अनुसार, आफताब ने 12 अक्टूबर को एक फैंसी आर्टिफिशियल अंगूठी गिफ्ट में दी थी. सूत्रों का कहना है कि यह अंगूठी श्रद्धा की थी.
पुलिस ने आफताब की नई गर्लफ्रेंड से अंगूठी बरामद की और उसका बयान दर्ज किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब की पार्टनर पेशे से साइकेट्रिस्ट है.
पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, इस लड़की ने बताया कि वह अक्टूबर के महीने में दो बार आफताब के फ्लैट पर जा चुकी थी, लेकिन उसे श्रद्धा की हत्या या घर में मानव शरीर के अंगों की मौजूदगी के बारे में कोई अंदाजा नहीं था. लड़की ने पुलिस को बताया कि आफताब कभी डरा हुआ नहीं लगा. उसने यह भी बताया कि वह अक्सर उसे अपने मुंबई वाले घर के बारे में बताता था.
आफताब और उसकी नई गर्लफ्रेंड एक ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए संपर्क में आए थे.
पुलिस के मुताबिक, आफताब अलग-अलग डेटिंग साइट्स के जरिए करीब 15 से 20 लड़कियों के संपर्क में था.
जांच के दौरान, पुलिस ने उसके बंबल ऐप रिकॉर्ड की छानबीन की थी और श्रद्धा की हत्या के लगभग 12 दिन बाद 30 मई को ऐप के माध्यम से आफताब के संपर्क में आई एक लड़की के बारे में पता चला था.
आफताब के मनोचिकित्सक दोस्त ने कहा कि उसका व्यवहार सामान्य लग रहा था, वो बहुत देखभाल भी करता था. उसने बताया कि उसे कभी नहीं लगा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लड़की ने यह भी बताया कि आफताब के पास तरह-तरह के डियोड्रेंट और परफ्यूम का कलेक्शन था और वह अक्सर उसे परफ्यूम तोहफे में दिया करता था.
उनके मुताबिक आफताब सिगरेट बहुत पीता था और खुद भी सिगरेट रोल करता था. वो अक्सर धूम्रपान छोड़ने की बात भी किया करते थे.
उसने यह भी दावा किया कि आफताब तरह-तरह के पकवान का बहुत शौकीन था और अक्सर घर पर विभिन्न रेस्तरां से मांसाहारी आइटम मंगवाता था. लड़की ने बताया कि अक्सर वो बताता था कि कैसे रसोइये रेस्तरां में भोजन को सजाते हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आफताब की नई साथी की काउंसलिंग की जा रही है, क्योंकि श्रद्धा हत्याकांड की जानकारी सामने आने के बाद वह सदमे में थी.
यह भी पढ़ेंः घातक चिड़िया – दुश्मनों के ड्रोन पर हमला करने के लिए चील और बाज़ जैसे पक्षियों को प्रशिक्षित कर रही है भारतीय सेना