scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधकेरल : बॉयज होम में बच्चों के साथ यौन शोषण, ईसाई पादरी गिरफ्तार

केरल : बॉयज होम में बच्चों के साथ यौन शोषण, ईसाई पादरी गिरफ्तार

पेरूम्पडम बॉयज होम के निदेशक जॉर्ज उर्फ जेरी (40) को बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

Text Size:

कोच्चि: यहां एक बॉयज होम में रहने वाले बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने व उनका शोषण करने के आरोप में रविवार को एक ईसाई पादरी को गिरफ्तार किया गया है. पल्लुरूथी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि पेरूम्पडम बॉयज होम के निदेशक जॉर्ज उर्फ जेरी (40) को बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पादरी को उठा लिया गया और रविवार को उसकी गिरफ्तारी हुई.’

सात बच्चों के माता-पिता की शिकायत के अनुसार, पादरी काफी समय से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था.

यौन शोषण में केरल का एक बिशप और शिक्षक भी गिरफ्त में है

वहीं केरल के कोट्टायम में जालंधर के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर भी ऐसा ही आरोप है. मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच एक नन के यौन शोषण का आरोप है. मुलक्कल अब अपने पद पर नहीं है. 21 सितंबर 2018 को दुष्कर्म के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. अदालत से उसे 16 अक्टूबर को जमानत मिली.

बिशप के खिलाफ मंगलवार को केरल पुलिस ने 1,400 पन्नों का आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया.

इसमें 83 गवाहों के नाम शामिल हैं, जिनमें साइरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के कार्डिनल, मार जॉर्ज एलेनचेरी, तीन बिशप, 11 पादरी और कई नन शामिल हैं.

वहीं केरल के कोट्टायम में ही केरल पुलिस ने एक मदरसा शिक्षक को तीन बच्चों को यौन प्रताड़ना देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक बच्चे के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उस्ताद यूसुफ (63) को पालक्कड के नजदीक गिरफ्तार किया गया था.

 

share & View comments