scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधकानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मौत पर सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, मांगी रिपोर्ट

कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मौत पर सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, मांगी रिपोर्ट

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे की तलाश में एक इलाके में छापेमारी करने गई बदमाशों की फायरिंग में डीआई एसपी देवेंद्र मिश्रा सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: यूपी की बदमाशों की फायरिंग में 8 पुलिसकर्मियों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए डीजीपी एचसी अवस्थी को निर्देश दिया है और घटना की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही उन्होंनने मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना जाहिर की है.

कानपुर में डीआई एसपी देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मियों ने अपराधियों गोलीबारी में अपनी जान गंवा दी है. पुलिस की एक टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे की तलाश में एक इलाके में छापेमारी करने गई थी. घटनास्थल पर मौजूद एसएसपी और आईजी, फॉरेंसिक टीम इलाके की जांच कर रहे हैं.

डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा, ‘हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था. पुलिस उसे पकड़ने गई थी लेकिन उन्होंने वहां जीसीबी लगा दी थी जिससे हमारे वाहन बाधित हो गए. जब फोर्स नीचे उतरी तो अपराधियों ने गोलियां चलाई,जवाबी फायरिंग हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे, इसलिए हमारे 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं.’

डीजीपी ने कहा, ‘ऑपरेशन अभी भी जारी है हमारे लगभग 7 आदमी घायल हुए हैं. क्योंकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं. आईजी एडीजी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है. कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर है और लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी जा रही है.’

अवस्ती ने कहा कि इसमें एसटीएफ को भी लगाया गया है. आईजी/एसटीएफ मौके पर पहुंच रहे हैं. कानपुर एसटीएफ पहले से ही कार्यरत है. इन पर बहुत बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह उसी ऑपरेशन के सिलसिले में जारी है जिसके लिए हमारी टीम पहले वहां गई थी.

जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा, एसओ महेश यादव, चौकी इंचार्ज अनूप कुमार, सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल, कांस्टेबल सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र और बबलू हैं.

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.