नई दिल्ली: बिहार के बेतिया के योगपट्टी इलाके में गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब अज्ञात बदमाश एक घर में घुसे और फायरिंग करने लगे. घर के अंदर मौजूद सभी लोग घायल हो गए. मौके से भागने का प्रयास करने पर स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. पकड़े गए आरोपी ने बताया कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. उसके इस बयान को ग्रामीणों ने अपने फोन में भी रिकॉर्ड कर लिया है.
बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने चार राउंड फायरिंग की थी. रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों के पास एक पिस्टल और एक कट्टा था.
जिस शख्स के घर में घुसकर बदमाशों ने गोलीबारी की है उनकी पहचान अहरौली गांव के निवासी राजा बाबू पटेल के रूप में की गई है.
फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगपट्टी थाना पुलिस ने घटना को आपसी रंजिश का मामला बताया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में तीन शूटर मौजूद थे जिन्हें बाहर से फिरौती दे कर बुलाया गया था.
फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: नयी परियोजनाओं के लिए कैसी सौदेबाजी करनी पड़ती है चीन के प्रांतों को