scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधछत्तीसगढ़ के गांव में एक ही घर से 5 शव बरामद, गृहमंत्री ने कहा- जल्द हो मौतों के कारण का खुलासा

छत्तीसगढ़ के गांव में एक ही घर से 5 शव बरामद, गृहमंत्री ने कहा- जल्द हो मौतों के कारण का खुलासा

आशंका है कि 40 वर्षीय श्रमिक कमलेश साहू ने पहले अपनी 60 वर्षीय मां ललिया बाई, 35 वर्षीय पत्नी प्रमिला, 10 वर्षीय बेटी कीर्ति और 4 वर्षीय बेटे की हत्या की और बाद में उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी.

Text Size:

रायपुर : दीपावली के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के रायपुर में मंगलवार को सुबह 2 बच्चों और महिलाओं सहित एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में मातम छा गया है. पुलिस का कहना है कि मामला गरीबी और बीमारी के चलते आत्महत्या का हो सकता है.

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया कि 40 वर्षीय श्रमिक कमलेश साहू ने पहले अपनी 60 वर्षीय मां ललिया बाई, 35 वर्षीय पत्नी प्रमिला, 10 वर्षीय बेटी कीर्ति और 4 वर्षीय बेटे की हत्या की और बाद में उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दिया. घटना सोमवार रात राजधानी से करीब 40 किलोमीटर दूर अभनपुर ब्लॉक के केंद्री गांव की है. मामले की जानकारी पड़ोस के ग्रामीणों को मंगलवार सुबह लगी.

दिप्रिंट से बात करते हुए अभनपुर थाना प्रभारी एएसआई गुलाब सिंह ने बताया, ‘सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि कमलेश नया रायपुर में श्रमिक थे. उनके ऊपर परिवार को पालने का पूरा बोझ था जिसके कारण वह गरीबी से जूझ रहे थे. गरीबी के अलावा उनकी पत्नी, मां और स्वयं की लंबी बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी मिली है. मृतक के दो बच्चों सहित उनकी पत्नी और मां की मृत्य दम घुटने से हुई है. बेटे के गले मे फंदे का निशाम भी मिला है’ सिंह ने बताया कि पत्नी और बेटे के शव उसी कमरे में ज़मीन पर पड़े मिले हैं जिसमें कमलेश का शव पंखे से लटका हुआ था. लेकिन बेटी और मां के शव दूसरे कमरे की ज़मीन पर मिले.

एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर के एसएसपी अजय यादव को तुरंत जांच कर जल्द कार्रवाई के आदेश दिए हैं. गृहमंत्री ने कहा, ‘एक ही परिवार के पांच लोगों की एक साथ मौत बहुत ही दुखद और बड़ी बात है. मैंने रायपुर एसएसपी को निर्देश दिया है कि इसकी जांच गहराई से हो और कारण जल्द स्पष्ट किया जाए. जांच हर एंगल से होनी चाहिए. आवश्यकता पड़ने पर खुफिया सूत्रों की भी मदद ली जाए. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर भेजी गई है.’

रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने मीडिया को बताया कि मंगलवार की सुबह काफी देर तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो आशंकित ग्रामीणों ने पता लगाने की कोशिश की और घर में बाहर से ही शव देखा लिया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. एसएसपी ने बताया, ‘फिलहाल ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे जिसके कारण हमेशा परेशान रहते थे. संभवतः गरीबी और बीमारी के चलते परेशान कमलेश ने पहले परिवार के दूसरे सदस्यों की हत्या और बाद में स्वयं के आत्महत्या की योजना बनाई होगी.’ हालांकि यादव ने यह साफ किया कि अभी पुलिस जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और तफ़्तीश कई एंगल से की जा रही है. स्पष्ट कारणों के सामने आने तक जांच जारी रहेगी.’

share & View comments

2 टिप्पणी

  1. Sirf janch Karne se nahi hoga cm ko chaahiye ki wo aise samasyayo ka niptara bhi kare logo ko rojgar Dene ki parbandh ki jae

Comments are closed.