scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअपराधPM मोदी के विरोध में काले गुब्बारे छोड़ने के आरोप में 4 कांग्रेस कार्यकर्ता अरेस्ट, 'सुरक्षा में चूक नहीं'

PM मोदी के विरोध में काले गुब्बारे छोड़ने के आरोप में 4 कांग्रेस कार्यकर्ता अरेस्ट, ‘सुरक्षा में चूक नहीं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि देश के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास कुछ वर्षों या कुछ लोगों तक सीमित नहीं है बल्कि यह देश के हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है.

Text Size:

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के पास गन्नावरम हवाई अड्डे से पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद काले गुब्बारे छोड़ने के आरोप में कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

राज्य पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के विरोध के बीच पीएम के आगमन पर किसी तरह का सुरक्षा उल्लंघन नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के जाने और गिरफ्तारी के पांच मिनट बाद गुब्बारे छोड़े गए थे.

प्रधानमंत्री मोदी राज्य के भीमावरम में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह का शुभारंभ करने के बाद हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के चारों ओर कड़ी सुरक्षा घेरा रखा गया था.

कृष्णा जिले के डीएसपी विजय पाल ने कहा कि इस मामले में चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और कुछ के खिलाफ कार्रवाई किया जाना बाकी है.

पुलिस ने बताया, ‘गिरफ्तार किए गए चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अदालत में पेश किया जाएगा.’

पुलिस ने कहा कि गन्नावरम हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के आगमन के दौरान कोई सुरक्षा उल्लंघन नहीं हुआ था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि देश के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास कुछ वर्षों या कुछ लोगों तक सीमित नहीं है बल्कि यह देश के हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है.

मोदी ने यहां अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी की 125वीं जयंती और रम्पा विद्रोह की शताब्दी वर्ष भर मनाई जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के साथ ही अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती और रम्पा विद्रोह के 100 साल मना रहा है.’

‘मन्यम वीरुडु’ (वन नायक) के नाम से लोकप्रिय अल्लूरी ने 1922 में शुरू हुए रम्पा विद्रोह का नेतृत्व किया था.

मोदी ने कहा, ‘स्वतंत्रता संग्राम केवल कुछ वर्षों, कुछ क्षेत्रों या कुछ लोगों का इतिहास नहीं है. यह देश के हर नुक्कड़ और हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है.’

मोदी ने अल्लूरी सीताराम राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह शुरुआती आयु में ही देश की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे और उन्होंने आदिवासी कल्याण और देश के लिए खुद को समर्पित कर दिया और वह कम उम्र में ‘शहीद’ हो गए.


यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पास कोई भावनात्मक मुद्दा नहीं, शिंदे के पास जा सकती है पार्टी


share & View comments