scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमदेशअपराधगुरदासपुर हमले के आरोपी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े 3 लोग यूपी मुठभेड़ में मारे गए

गुरदासपुर हमले के आरोपी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े 3 लोग यूपी मुठभेड़ में मारे गए

पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसप्रीत सिंह कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रंजीत सिंह उर्फ ​​नीता के निर्देश पर काम कर रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले के आरोप में शामिल प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन सदस्यों को सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.

तीनों खालिस्तानी सदस्य—गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18)—पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने एक वीडियो बयान में कहा, “आईएसआई समर्थित आतंकवाद के खिलाफ एक बड़े अभियान में, यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पीलीभीत जिले में खालिस्तानी ऑपरेटिव्स से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ से दो AK-47 राइफल्स और ग्लॉक पिस्तौलें बरामद की गई हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “तीनों की पहचान गुरदासपुर के कलानोर पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है और वे गुरदासपुर के बख्शीवाला पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे.”

यह कम तीव्रता वाला विस्फोट बुधवार रात गुरदासपुर के कलानोर पुलिस सर्कल क्षेत्र में हुआ था. तीनों आरोपियों के पाकिस्तान स्थित घोषित आतंकवादी रंजीत सिंह उर्फ नीटा के निर्देशों पर काम करने की बात सामने आई है.

पंजाब के डीजीपी ने कहा कि नीटा को गृह मंत्रालय ने जुलाई 2020 में एक व्यक्तिगत आतंकवादी के रूप में नामित किया था और वह इस मॉड्यूल को अपनी ग्रीस स्थित सहायक जसविंदर सिंह मन्नू और यूके स्थित जगजीत सिंह, जो कथित रूप से ब्रिटिश आर्मी में सेवा दे रहे हैं, के माध्यम से नियंत्रित कर रहा था.

डीजीपी यादव ने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खोला गया मॉड्यूल रवि द्वारा नेतृत्व किया जा रहा था, जो मन्नू के गांव अगवान का निवासी है.

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (SP) अविनाश पांडे ने कहा कि गुरदासपुर से पुलिस कर्मियों ने पूरनपुर पुलिस स्टेशन को सूचना दी थी कि कुछ संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी जिन्होंने पुलिस चेक पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका था, वह इस इलाके में छिपे हो सकते हैं.

उन्होंने वीडियो बयान में कहा, “पंजाब पुलिस की एक टीम ने पुरनपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ से संपर्क किया और बताया कि पंजाब के कुछ आतंकवादी जो एक पुलिस चौकी पर हमला कर चुके थे, पुरनपुर इलाके में छिपे हो सकते हैं. तुरंत मुझे सूचित किया गया और हमने जिले में एक सघन तलाशी अभियान शुरू किया और सभी मार्गों को अवरुद्ध कर दिया.”

“खमरिया प्वाइंट पर एक पुलिस पिकेट टीम ने बाइक पर तीन संदिग्धों के बारे में सूचना दी। तुरंत, पीलीभीत और पंजाब पुलिस की एक संयुक्त टीम ने उनका पीछा किया. बाइक पर सवार संदिग्धों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर गोलीबारी की। संदिग्धों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया,” उन्होंने कहा.

पीलीभीत पुलिस के दो कांस्टेबल भी इस संयुक्त मुठभेड़ में घायल हुए, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं, एसपी ने बताया.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: साइबर जासूसी पर लगाम लगाने की मांग के बीच पेगासस के खिलाफ अमेरिकी अदालत का फैसला सराहा गया


 

share & View comments