scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधगुरुग्राम के ऑफिस में बैठने को लेकर हुआ झगड़ा तो सहकर्मी को मारी गोली, पुलिस ने कहा- स्थिति गंभीर

गुरुग्राम के ऑफिस में बैठने को लेकर हुआ झगड़ा तो सहकर्मी को मारी गोली, पुलिस ने कहा- स्थिति गंभीर

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, विशाल कुमार को कथित तौर पर सहकर्मी अमन जांगड़ा ने जो एक फाइनेंशियल फर्म में काम करते हैं, ऑफिस में बैठने की व्यवस्था में बदलाव को लेकर बुधवार को गोली मार दी थी.

Text Size:

गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक जानीमानी फाइनेंशियल फर्म में ऑफिस में बैठने की व्यवस्था में बदलाव के बाद एक 25 वर्षीय कर्मचारी को उसके ही सहयोगी ने गोली मारकर घायल कर दिया वह “गंभीर” अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा के हिसार के रहने वाला अमन जांगड़ा है जो अभी फरार है.

बुधवार की सुबह, पीड़ित विशाल कुमार, अपने सहयोगी जांगड़ा से गुरुग्राम के सेक्टर 44 में उनके ऑफिस के पास एक छोटी सी दुकान पर मिला. बताया जा रहा है कि ऑफिस में सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. विशाल गुस्से में वहां से चला गया और ऑफिस की ओर जा रहा था, तभी अमन ने कथित तौर पर पिस्तौल निकाली, सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने कहा कि एक राहगीर गुरुग्राम के सेक्टर 9 में फिरोज गांधी कॉलोनी निवासी कुमार को अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है, पुलिस ने कहा कि उसकी हालत गंभीर है.

पुलिस ने कहा कि जांगड़ा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 25 (प्रतिबंधित हथियार रखना) के तहत सेक्टर 40 पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, बुधवार को दोपहर उन्हें एक कॉल आई जिसके बाद वे उस जगह पर पहुंचे, जहां विशाल को गोली मारी गई थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) गुरुग्राम, प्रीत पाल सांगवान ने कहा , ” अपनी कुर्सी पर विशाल के बैठने से जांगड़ा बहुत नाराज था और दोनों में सोमवार को इस पर बहस हुई. इसके बाद मंगलवार को एक और विवाद हुआ. बुधवार को फायरिंग हुई. हम घटना के बारे में जानने के लिए विशाल के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं. ”

यह कथित तौर पर पहली बार नहीं है जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी में नोएडा की एक निजी कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी ने कथित तौर पर अपने मैनेजर को कई अनुरोधों के बाद नौकरी पर बहाल नहीं करने पर गोली मार दी थी. कंपनी के मैनेजर ने कथित तौर पर ऑफिस में उसका व्यवहार सही नहीं होने के कारण कर्मचारी को निकाल दिया था.

दिप्रिंट कुमार के परिवार तक फोन के जरिए पहुंचा, लेकिन उन्होंने निजता का अनुरोध किया. दिप्रिंट उस कार्यालय में भी पहुंचा जहां दोनों काम करते हैं, लेकिन इस रिपोर्ट के प्रकाशन के समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.


यह भी पढ़ें: एक के बाद एक करके कैसे योगी ने ढहा दिया अतीक अहमद का साम्राज्य


‘छुट्टी के दिन काम पर गया था’

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार्यालय में बैठने की व्यवस्था में बदलाव से पहले भी सोमवार को कुमार और जांगड़ा के बीच बहस हुई थी. उन्होंने दावा किया कि जांगड़ा कुमार के अपनी जगह पर बैठने से खुश नहीं था.

बहस की वजह से कड़वाहट इस हद तक बढ़ गई कि मंगलवार को वीकली ऑफ होने के बावजूद भी जांगड़ा ऑफिस आया यह देखने के लिए की कहीं विशाल उसकी कुर्सी पर तो नहीं बैठा है.

एसीपी सांगवान ने कहा, “विशाल (कुमार) की बुधवार शाम आर्टेमिस अस्पताल में छाती की सर्जरी हुई, लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.”

उन्होंने कहा: “जांगड़ा फरार हैं. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद है और हमने उसकी तस्वीरें आसपास के थानों से भी साझा की हैं. हमने उनके गृहनगर हिसार में पुलिस को भी सूचित किया है।”

घटना के पीछे की मंशा को समझने के लिए पुलिस कंपनी के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें: पुलिस ने नहीं दी इजाजत फिर भी हिंदू संगठनों ने निकाला जहांगीरपुरी में रामनवमी का जुलूस


 

share & View comments