नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं उनके विकिपीडिया पेज पर भी छेड़खानी कर खालिस्तान से नाम जोड़ा गया है.
भारत सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए विकिपीडिया से जवाब मांगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी मंत्रालय ने इस मामले के बाद विकिपीडिया के अधिकारियों को नोटिस भेजा है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा, ‘इस तरह की गलत सूचना और किसी व्यक्ति को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की इजाजत भारत में संचालित किसी भी प्लेटफॉर्म को नहीं है. यह सरकार की सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट की अपेक्षाओं का उल्लंघन करता है.’
चंद्रशेखर द्वारा साझा किए गए ट्वीट के अनुसार जिस व्यक्ति ने विकिपीडिया पेज के साथ छेड़छाड़ की है उसका संबंध पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से है.
No intermerdiary operatng in India can permit this type of misinformation n deliberate efforts to incitement n #userharm – violates our govts expectation of Safe & Trusted Internet #wikipedia @GoI_MeitY #SafeTrustedInternet pic.twitter.com/Qm6HdppM1k
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) September 5, 2022
विकिपीडिया पेज पर किए बदलावों में लिखा गया कि लिस्ट ए डेब्यू से पहले अर्शदीप सिंह का 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में खालिस्तान की टीम में नाम था. वहीं उन्होंने जुलाई 2022 में अंतर्राष्ट्रीय तौर पर खालिस्तान की टीम से डेब्यू किया.
हालांकि कुछ ही देर बाद विकिपीडिया पेज को ठीक कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की शराब नीति पर BJP ने जारी किया स्टिंग वीडियो, केजरीवाल, सिसोदिया को बताया भ्रष्ट
क्यों ट्रोल हो रहे हैं अर्शदीप सिंह
23 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने रविवार को खेले गए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच में एक अहम कैच छोड़ दिया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें खालिस्तान से जोड़ा जा रहा है.
अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में आसिफ अली का एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया था. 18वां ओवर रवि बिश्नोई डाल रहे थे जिसमें पाकिस्तान को 34 रनों की जरूरत थी और क्रीज़ पर खुशदिल शाह और आसिफ अली थे. उस ओवर की तीसरी गेंद पर अली ने स्वीप शॉट खेला और गेंद हवा में थी जिसे पकड़ने में अर्शदीप सिंह असफल रहे.
हालांकि अर्शदीप सिंह को जब आखिरी ओवर दिया गया जब पाकिस्तान को 7 रनों की जरूरत थी तब उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और मैच को पांचवीं गेंद तक ले गए. उन्होंने 3.5 ओवर डाले और 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं, रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवर में 26 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया और अनुभवी भुवनेश्वर, पंड्या और चहल ने 40 से ज्यादा रन खर्च किए.
यह भी पढ़ें: टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक क्रिकेटर का मैसेज आया: विराट कोहली
कोहली ने किया समर्थन
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच के बाद अर्शदीप सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि दबाव में कोई भी गलती कर सकता है.
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, तब भी मैंने खराब शॉट खेला और आउट हो गया.’
कोहली ने कहा कि अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की. कोई भी गलती कर सकता हैं. यह हाई प्रेशर मैच था और गलतियां हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत, CM ने कहा – लोकतंत्र को बचाने के लिए बुलाया गया सत्र
समर्थन में आए कई लोग
सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ उनपर निशाना साधा जा रहा है वहीं काफी लोग उनके समर्थन में भी आए हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत और भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने भी 23 वर्ष के इस क्रिकेटर का बचाव किया है.
गुरमीत सिंह ने अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर से फोन पर बात की और कहा कि पंजाब और पूरा देश उनके साथ है.
Victory or defeat is given in game. @arshdeepsinghh is upcoming star who carved out niche in short span. Performed excellent against Pakistan. Regressive psyche to troll him on drop of just a catch. Arshdeep is future of Nation. Inspiration for youth. Hate has no place in sports.
— Gurmeet Singh Meet Hayer (@meet_hayer) September 5, 2022
वहीं पूर्व क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना बंद करो. कोई जान बूझकर कैच नहीं छोड़ता. हमें अपनी टीम पर गर्व है. पाकिस्तान बेहतर खेला. इस मंच पर अपने ही खिलाड़ियों के बारे में घटिया बातें करने वालों पर शर्म आती है. अर्शदीप खरा सोना है.’
Stop criticising young @arshdeepsinghh No one drop the catch purposely..we are proud of our 🇮🇳 boys .. Pakistan played better.. shame on such people who r putting our own guys down by saying cheap things on this platform bout arsh and team.. Arsh is GOLD🇮🇳
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 4, 2022
यह भी पढ़ें: जीवन के मूल्य, विषय, शिक्षक की भूमिका- स्कूली पाठ्यक्रम के बारे में क्या पता लगाना चाहता है ये सर्वे