scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसिक्किम में कार दुर्घटना में मारे गए ठाणे के पांच लोगों का अंतिम संस्कार किया गया

सिक्किम में कार दुर्घटना में मारे गए ठाणे के पांच लोगों का अंतिम संस्कार किया गया

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 30 मई (भाषा) सिक्किम में बीते सप्ताहांत एक सड़क दुर्घटना में मारे गए ठाणे के परिवार के चार सदस्यों और उनके परिचित 14 वर्षीय लड़के का सोमवार शाम को यहां अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि ठाणे शहर के टेम्भी नाका इलाके में रहने वाले सुनार सुरेश पूनामिया, उनकी पत्नी तोरल (37), 14 और 10 साल की दो बेटियां, उनके परिचित एक परिवार के सदस्य जयन परमार (14) तथा उनके कार चालक की शनिवार रात को उत्तरी सिक्किम में तब मौत हो गयी थी जब उनकी कार एक खड्ढ में गिर गयी थी।

ठाणे के रहने वाले पांच लोगों के शव पूर्वोत्तर राज्य से एक विशेष विमान से मुंबई हवाईअड्डे पर सोमवार दोपहर को लाए गए और उनका मुक्ति धाम शवदाहगृह में शाम को अंतिम संस्कार किया गया।

पूनामिया परिवार के टेम्भी नाका आवास पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए दोस्तों, रिश्तेदारों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोग जुटे। ठाणे के विधायक संजय केलकर, ठाणे शहर के भाजपा अध्यक्ष और पार्षद निरंजन दवखरे, शिवसेना नेता सुधीर काकाते और व्यापार समुदाय के सदस्य शोक व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर आए।

जैन समुदाय के सदस्यों ने सुरेश पूनामिया को ऐसा व्यक्ति बताया जो हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहता था।

समुदाय के एक सामाजिक कार्यकर्ता सुम्मन अग्रवाल ने कहा कि पूनामिया और उनका परिवार हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आता था।

भाषा गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments