scorecardresearch
Thursday, 17 October, 2024
होमदेशविद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करें : सिंह

विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करें : सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्टार्टअप के लिए निरंतर नवाचार और मार्गदर्शन की पुरजोर तरीके से वकालत करते हुए वैज्ञानिकों का शनिवार को आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए उन तक पहुंचे।

सिंह ने सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक रचनात्मकता प्रतियोगिता ‘सीएसआईआर जिज्ञासा विज्ञान महोत्सव-2022’’ के विजेताओं के नामों की घोषणा की।

उन्होंने वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) जिज्ञासा की टीम को विद्यार्थियों का मार्गदर्शन जारी रखने का आह्वान किया ताकि वे वर्ष 2047 के ‘रोडमैड’ के लिए एक मजबूत बुनियाद रख सकें और भारत को विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने तथा इसे एक वैश्विक नेता बनने में सहायता कर सकें।

सिंह ने कहा कि यह अहम बात है कि देश के सभी हिस्सों से वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों की भविष्य की पीढ़ी को जोड़ा जाए और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष को रेखांकित किया जाए।

गौरतलब है कि सीएसआईआर जिज्ञासा विज्ञान महोत्सव -2022 की शुरुआत तीन जनवरी को हुई थी और इससे देशभर में ‘‘बूटकैम्प’ के जरिये 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ा गया है।

सिंह ने इस मौके पर एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि तीन विद्यार्थियों मोहम्मद हिसाम, श्रृति निमबली और सांची बंसल को दी। पुरस्कार के लिए देशभर से 75 विजेताओं को चुना गया था।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments