scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशदेहरादून में सीपीडब्लूडी का सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

देहरादून में सीपीडब्लूडी का सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

देहरादून, 16 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को यहां केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

सीबीआई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सहायक अभियंता को उस समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जब वह शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था ।

एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने सहायक अभियंता के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें उस पर आरोप था कि देहरादून के सीमाद्वार क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति देने के लिए उसने शिकायतकर्ता से 5.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है ।

आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए सीबीआई ने जाल बिछाया और उसे आंशिक भुगतान के रूप में एक लाख रुपये लेते हुए पकड़ा।

सीबीआई ने आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी ली जिसमें लगभग 20,49,500 रुपये नकद तथा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए ।

विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष कल पेश किया जाएगा। मामले में जांच जारी है ।

भाषा दीप्ति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments