कोल्लम (केरल), छह मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का केरल राज्य सम्मेलन बृहस्पतिवार को यहां आश्रमम मैदान में शुरू हुआ।
पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य ए के बालन द्वारा पार्टी का ध्वज फहराने के साथ शुरु हुआ यह सम्मेलन नौ मार्च तक चलेगा। इसके बाद तमिलनाडु के मदुरै में दो से छह अप्रैल तक माकपा की 24वीं पार्टी ‘कांग्रेस’ (सम्मेलन) आयोजित की जाएगी।
बालन ने ढोल और बिगुल की ध्वनि के बीच ध्वज फहराया और सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया।
इसके बाद टाउन हॉल (कोडियेरी बालकृष्णन नगर) में प्रतिनिधियों की बैठक से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर बालन ने कहा कि राज्य वर्तमान में धार्मिक राष्ट्रवाद और कॉर्पोरेट हितों के बीच फंसा हुआ है और माकपा दोनों के खिलाफ लड़ रही है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सम्मेलन इन चुनौतियों के खिलाफ पार्टी की लड़ाई को मजबूत करेगा।
बालन ने चार दिवसीय कार्यक्रम का एजेंडा भी प्रस्तुत किया, जिसे पार्टी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ‘नए केरल’ के विकास के लिए एक नीति दस्तावेज पेश करेंगे, जिस पर सम्मेलन के दौरान चर्चा की जाएगी।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.