scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशविजयन के दामाद को केरल का अगला मुख्यमंत्री बनाने के एजेंडे पर काम कर रही माकपा: कांग्रेस सांसद

विजयन के दामाद को केरल का अगला मुख्यमंत्री बनाने के एजेंडे पर काम कर रही माकपा: कांग्रेस सांसद

Text Size:

कोझिकोड़, 19 जनवरी (भाषा) केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा सांसद के मुरलीधरन ने माकपा नेता के. बालकृष्णन के इस बयान के लिये उनपर निशाना साधा कि कांग्रेस में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित नेताओं को किनारे कर दिया गया है।

मुरलीधरन ने कहा कि यह मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के दामाद और पीडब्ल्यूडी मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास को उनका उत्तराधिकारी बनाने के एजेंडे का हिस्सा है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि माकपा के राज्य सचिव बालकृष्णन ने मुख्यमंत्री विजयन की इच्छाओं को पूरा करने के लिए ऐसा बयान दिया, जो रियास को अपने उत्तराधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं।

मुरलीधरन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”कोडियेरी बालकृष्णन पिनराई विजयन की ओर से काम कर रहे हैं, जैसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से काम करते हैं। बालकृष्णन का बयान रियास को अगला मुख्यमंत्री बनाने के एजेंडे का हिस्सा है।”

माकपा पर निशाना साधते हुए मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी में कई लोग रियास को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में देखना नहीं चाहते और कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।

मंगलवार को कन्नूर में पत्रकारों से बात करते हुए, बालकृष्णन ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने अपनी नयी नीति के तहत राष्ट्रीय स्तर के नेतृत्व से गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद और के.वी. थॉमस सहित अपने प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरों को दरकिनार कर दिया है।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments