मदुरै, चार अप्रैल (भाष) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की 24वीं पार्टी कांग्रेस ने शुक्रवार को वक्फ विधेयक के पारित होने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक सोच वाले नागरिकों से एकजुट होकर इसे वापस लेने की मांग करने का आह्वान किया।
संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी है। राज्यसभा ने 13 घंटे से अधिक की बहस के बाद विवादास्पद विधेयक को अपनी मंजूरी दी। राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 128 सदस्यों ने और 95 ने विरोध में मतदान किया।
इसके पहले बृहस्पतिवार को लोकसभा में 288 सदस्यों ने इसका समर्थन किया और 232 ने इसके खिलाफ मतदान किया। विधेयक को अब कानून बनने से पहले राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है।
भाषा
संतोष नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.