नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद जॉन ब्रिटास ने शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे अपील की कि वह भारतीय विद्यार्थियों के वीजा को रद्द करने के मुद्दे को अमेरिकी सरकार के समक्ष ‘उच्चतम उचित स्तर’ पर उठाएं।
विदेश मंत्री को लिखे पत्र में ब्रिटास ने उनसे यह भी सुनिश्चित करने की अपील की कि प्रभावित लोगों को वहां स्थित भारतीय मिशनों द्वारा कानूनी और राजनयिक सहायता प्रदान की जाए।
ब्रिटास ने दावा किया कि अमेरिका में सैकड़ों भारतीय विद्यार्थी अत्यंत चिंताजनक स्थिति का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके वीजा बिना किसी पूर्व सूचना या पर्याप्त स्पष्टीकरण के रद्द कर दिए गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इन वीजा को निरस्त करने के जो कारण बताए गए हैं उनकी प्रकृति बेहद परेशान करने वाली है – जिनमें से कई आश्चर्यजनक रूप से तुच्छ, असंगत और की गई कार्रवाई की गंभीरता के साथ पूरी तरह से असंगत हैं।’’
माकपा सांसद ने कहा कि कथित तौर पर तेज गति से वाहन चलाने जैसे यातायात के छोटे-मोटे उल्लंघनों, गलत आचरण, दस्तावेजों में अनजाने में हुई चूक, अनजाने में किए गए शैक्षणिक उल्लंघन एवं उनकी कोई औपचारिक जांच नहीं होने जैसे कारणों से वीजा निरस्तीकरण का सामना करना पड़ा।
उन्होंने अन्य कारणों में सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति या पत्रकारिता संबंधी लेखन – विशेष रूप से फलस्तीनी संघर्ष जैसे मुद्दों पर लेखन के साथ-साथ दुकानों में ‘सेल्फ-चेकआउट कियोस्क’ का उपयोग करते समय अनजाने में वस्तुओं को सही ढंग से स्कैन या सूचीबद्ध नहीं कर पाने जैसी छोटी-मोटी घटनाओं को गिनाया जिनके कारण भी कथित रूप से विद्यार्थियों को वीजा रद्द होने की समस्या से जूझना पड़ा है।
ब्रिटास ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपना पक्ष रखने का कोई अवसर नहीं दिया गया, ऐसे में ‘अमेरिका में वैध शैक्षणिक लक्ष्यों के लिए इन प्रयासरत हजारों भारतीय छात्रों के बीच भय और अनिश्चितता का माहौल पैदा हो रहा है।’
ब्रिटास ने विदेश मंत्री से अपील की कि वह इस मामले को ‘उच्चतम उपयुक्त स्तर पर’ अमेरिकी सरकार के समक्ष तुरंत उठाएं तथा ‘स्पष्टता की मांग करते हुए, अनुचित वीजा रद्दीकरण को वापस लेने तथा भारतीय विद्यार्थियों के साथ गैर-भेदभावपूर्ण और पारदर्शी व्यवहार का आश्वासन मांगें।’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि आप हमारे मिशनों को निर्देश दें कि वे प्रभावित लोगों को प्रतिनिधित्व और कल्याण सहायता सहित सभी संभव कानूनी और राजनयिक सहायता प्रदान करें।’’
अमेरिका में भारतीय विद्यार्थियों को स्थानीय अधिकारियों से उनके वीजा रद्द होने की संभावना के बारे में संदेश मिलने की घटनाओं के बीच, विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका में भारतीय मिशन वीजा रद्द होने से संबंधित मुद्दों का सामना कर रहे भारतीय छात्रों के संपर्क में हैं और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.